October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

नगर परिषद भवन में आजीविका मिशन योजना के अतंगर्त श्रण मेला का आयोजन

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले के नगर परिषद भवन में आज बड़े पैमाने पर आजीविका मिशन श्रण मेला का आयोजन किया गया है यह मेला का आयोजन आजादी के 75 वां अमृत महोत्सवक के अवसर (दीनदयाल अत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन)के रूप में लगाया गया है।

आपको बता दे कि शहरी क्षेत्र के अतंगर्त आजीविका महिला समुह और शहरी फुटपाथी दुकानदारो के बीच सरकारी लाभकारी योजना के पहॅुचाने को लेकर नगर परिषद की ओर से श्रण मुहैया कराया गया है जिसमें सैकड़ो अधिक समुह और फुटपाथी दुकानदारो को लाभ दिया गया है।इस मौके पर वार्ड पार्षद रंजीत राम, प्रकाश महतो, आजीविकास मिशन हेड अमित कुमार सिंहा, नगर परिषद चैयरमेन सुधा कुमारी के अलावे अन्य महिला पुरूष मौजुद थे।
इस संबध में नगर परिषद कार्यपालक अभिंयता आशुतोष कुमार ने बताया कि आजादी के 75 अमृत महोत्सव के रूप में आज विभिन्न बैकों के माध्यम से नगर परिषद के द्धारा चलाएं जा रहे आजीविका मिशन के अतंगर्त शहरी क्षेत्र मे एसएचई महिला समूह के बीच और शहर के फुटपाथी दुकानदारों को पीएम स्वनीधि योजना से लाभ दिया गया है इसका खास मकसद है कि लोन के माध्यम लोगों आत्मनिर्भर करने का है जिसमें कुल 28 एसएचई ग्रुप महिला समूह के बीच 55 लाख 50 हजार का लाभ दिया गया है इसके अलावे 1 लाख 70 हाजर का फुटपाथी दुकानदारों को लोन दिया गया है ।