October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

रेल की लोहे की चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के आरपीएफ इस्पेक्टर अरविंद कुमार के निर्देश पर लोहे की चोरी के मामले में एक को गिरफ्तार शेखुपरा जिला से किया गया है जिसके पास से कई रेल का सामन बर ामद किया गया है।
इस संबध मे रेल पुलिस इस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि आज शाम को
शेखपुरा के द्वारा पंडोल क्लिप की चोरी की सूचना पर आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह साथ स्टाफ कछियाना और सिरारी के आसपास छानबीन कर रहे थे । तभी उनको सूचना मिला कि सिसमा गांव में एक लोहार के दुकान में रेल का लोहा है । सूचना के सत्यापन हेतु स्थानीय थाना रामगढ़ चौक को सूचित करते हुए यह दोनों अधिकारी व जवान उक्त लोहार दुकान पर पहुंचे जिसका मालिक संजय विश्वकर्मा पिता सरयुग विश्वकर्मा मौके पर मौजूद था । नियमानुसार दुकान लोहार दुकान का तलाशी लिया गया तो उसमें रेलवे का 13 अदद पेंड्रोल क्लिप लगभग 2 फीट का रेल लाइन एक टुकड़ा मिला और रेलवे का टाईबार का टुकड़ा मिला । मौके पर इनके पास किसी तरह का कोई अधिकार पत्र नहीं था और उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया । तत्पश्चात मौके पर उपस्थित अन्य स्वतंत्र गवाहों के समक्ष बरामद माल को जप्त किया गया और किऊल आरपीएफ थाना लाया गया जहां पर मामला पंजीकरण की कार्रवाई की जा रही है ।