October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लखीसराय के रहनी वाली अपनी लाडली बेटी को खोने वाले पिता बने मसीहा

Ben News 24 Live


बेटी का अंगदान कर महिला सहित चार लोगों को दी नई जिंदगी
लखीसराय का एक परिवार रोजी रोटी की तलाश में चंडीगढ़ आया था पेट पालने के लिए पिता मजदूरी का काम करते थे लेकिन इसी बीच उनकी 15 साल की बेटी ब्रेन डेड हो गई परिजनों ने अपनी बेटी को तो खो दिया लेकिन बेटी के अंगदान कर उन्होंने चार लोगों को नई जिंदगी दे दी।
उसके पिता ने अपनी बेटी का हार्ट, लिवर, किडनी, पेनक्रियाज और दोनों कॉर्निया दान कर दिए बच्ची के हार्ट का राम मनोहर लोहिया ;आरएमएल अस्पताल में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ है।
स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संगठन ;पीजीआइएमईआर चंडीगढ़ में ब्रेन डेड हुई 15 वर्षीय किशोरी के अंगदान में मिला दिल रविवार रात विमान से दिल्ली लाकर आरएमएल अस्पताल में 32 वर्षीय युवती को प्रत्यारोपित किया गया है।
आपको बता दे बच्ची के अंगदान से चार लोगों को जिंदगी मिली है। दिल्ली में हॉर्ट ट्रांसप्लांट के अलावा दो लोगों की आंखों को रोशनी मिल सकेगी। नोटो के अनुसार किडनी, लिवर व पैंक्रियाज पीजीआइ में ही तीन मरीजों को प्रत्यारोपित किया गया। हालांकि अबतक परिवार लखीसराय नहीं आया है यह परिवार लखीसराय के मुसहरी टोला का रहने वाला है।