October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ आजादी के 76 वें वर्षगांठ पर झड़ोत्तोलन

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में 76 वें वर्षगांठ को बड़े ही उत्साह और उल्लाश के साथ 15 अगस्त के मौके पर झड़ोत्तोलन किया है।

जिसमें चानन प्रखंड के प्रमुख रंजू देवी, प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार, अंलच अधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया है। वही चानन थाना के थाना परिसर में भी थाना अध्यक्ष रूबी कांत कच्छप, पीएससी डॉ विजेंद्र कुमार सेक्टर 7 में डॉ विजेंद्र कुमार ,

रेलवे परिसर में रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष जमुना पंडित, मननपुर रेलवे प्रबंधक अनिल पटेल, मध्य विद्यालय भंडार शिवेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला दुर्गा स्थान सुनील पासवान, चानन प्रखंड के कुंदर पंचायत के मुखिया प्रभादेवी, भलुई पंचायत के प्रदीप पासवान, संग्रामपुर पंचायत के दीपक सिंह,

मलिया पंचायत के डब्लू पासवान, ईटाउनपंचायत के बबीता देवी, जानकी डी पंचायत के ध्रुरो देवी, महेश लेटा पंचायत के मुखिया पिंकी देवी, गोहरी पंचायत के रवि राम एवं लाखोचक पंचायत के रीता देवी के द्वारा हर पंचायत में मुखिया द्वारा झंडात्तोलन किया गया

वही बन्नबगीचा के एसएसबी 32वीं सशक्त सीमा बल के कमांडेंट ललित कुमार एवं द्वितीय कमान अधिकारी संतोष कुमार के निर्देश पर कमांडेंट जसवीर सिंह तोमर के द्वारा बऩ बगीचा कैंप में राष्ट्र ध्वज को फहराया गया

इस अवसर पर स्कूली बच्चे एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें कजरा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, क्यूल थाना प्रभारी देवेंद्र पाठक,

चानन थाना प्रभारी रूबी कांत कच्छप सहित चानन प्रखंड के लगभग मुखिया उपस्थित थे।तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी झंडात्तोलन किया गया जबकि केंद्र संख्या 252 में क्रांति सिंह 204 शर्मिला कुमारी, रेखा कुमारी, रूबी कुमारी, रूबी रानी, पूनम देवी, उषा देवी तथा पंचायत समिति सदस्य शिवनंदन बिंद निरंजन पासवान, पंचायत समिति प्रतिनिधि बजरंगी साव, सातों दास, पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र साव बालेश्वर राय सहित सभी जगहों पर झंडोत्तोलन का कार्य सम्पन्न हुई है।