आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा के आह्वाहन पर जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिनों के कार्यक्रम के दूसरे दिन नवोदय विद्यालय के प्राचार्य टी एन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।तिरंगा यात्रा के पश्चात एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन वारिसलीगंज विधायिका अरूणा देवी सांसद प्रतिनिधि बब्लू जी प्राचार्य टी एन शर्मा और केंद्रीय सूचना ब्यूरो के क्षेत्रीय पदाधिकारी बलन्द इकबाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम का आयोजन सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के द्वारा आयोजित किया गया था।दो दिनों के इस कार्यक्रम में पहले दिन छात्रों के बीच रंगोली प्रतियोगिता और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को विधायिका और सांसद प्रतिनिधि के हाथो सम्मानित किया गया।विधायिका ने हर घर तिरंगा के मोदीजी के आह्वाहन को राष्ट्रीयता को बढ़ावा देना बताया।उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा के मोदीजी के आह्वाहन को सफल बनाकर देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले सपूतो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो की पटना से आई मा म्यूजिक पटना की टीम द्वारा देशभक्ति गीतों और देशभक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्य कर उपस्थित बिद्यालय परिवार का मन मोह लिया।बच्चे कार्यक्रम से काफी खुश दिखे।
बाइट-अरुणा देवी।विधायिका।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नवादा सांसद की अनुपस्थिति में आये उनके प्रतिनिधि बबलू जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का आह्वाहन हर घर तिरंगा का उद्देश्य राष्ट्रीयता की भावना से पूरे देशवाशियों के अंदर कूट कूटकर भरते हुए भारत को पुनः विश्वगुरु बना है।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता