October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन इलाके के थाना अध्यक्ष वैभव कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन चानन थाना परिसर में किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा के द्वारा किया गया जबकि संचालन रामानंद वर्मा ने किया । इस विदाई समारोह में ब्राइट टोन एजुकेशन एकेडमी के छात्राओं में लक्ष्मी कुमारी, वर्षा कुमारी, खुशी कुमारी, रिमझिम कुमारी आदि छात्राओं के इनकी विदाई में स्वागत गान भी गाया।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि लंबे समय तक चानन में थाना अध्यक्ष के रूप में रहे वैभव कुमार ग्राम और करप्शन के मामले में काफी संघर्षशील थाना अध्यक्ष रहे है उनके शासनकाल में गरीब गुरबा को उचित न्याय मिला करता था जिसे बरसों तक भूल कर भी भुलाया नहीं जा सकता । थाना अध्यक्ष चानन इलाके के आम जनता पर एक अमिट छाप छोड़ कर जा रहे है जिसे बरसों तक भुलाया नहीं जा सकता है। जबकि पूर्व उप मुखिया सकलदेव बिंद ने कहा कि इनके शासनकाल में कोई भी व्यक्ति थाना में आकर सीधी अपनी समस्या को रखा करते थे और उनके साथ न्याय दिलाने के काम किया करते थे यह विदाई समारोह वर्षों तक याद किया जाएगा। इनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगा थानाध्यक्ष वैभव कुमार को दर्जनों लोगों के द्वारा फूल माला गुलदस्ता चादर देकर सम्मानित किया गया। वहीं नवनियुक्त थाना अध्यक्ष रूबी कांत कच्छप को फूल माला एवं चादर देकर सम्मानित किया गया।

नए थानाध्यक्ष ने कहा कि क्राइम आउट करप्शन से कोई समझौता नहीं होगा अच्छे लोगों के लिए हमेशा हमारे दरवाजे खुले रहेंगे और बुरा लोगों के लिए यहां कोई जगह नहीं होगा बुरे लोग बक्से नहीं जाएंगे और भले लोगों को फँसाया नहीं जाएगा इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, मुखिया दीपक सिंह, डब्लू पासवान, पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान, पंचायत समिति सदस्य शिवनंदन बिंद, बबलू मंडल, रजनीश कुमार, आशुतोष कुमार, सुलेन सिंह, पप्पू कुमार, पूर्व जिला पार्षद मदन यादव, पूर्व मुखिया मनोज राम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बजरंगी साव, उप प्रमुख वीरेंद्र महतो, बालेश्वर राय, धनंजय पटेल, बिट्टू पटेल, डॉक्टर चंचल मिश्रा मुखिया प्रतिनिधि उमेश पासवान, मुखिया प्रदीप पासवान, पवन बिंद ,अवधेश यादव के अलावे अन्य लोग मौज्ूाद थे।