October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

11 सूत्री मांगों को लेकर पंच सरपंच ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

Ben News 24 Live

नवादा आज जिले के सभी पंच सरपंच ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया उनकी मुख्य मांगे सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरी में अभिलंब पुलिस चौकीदार एवं ग्राम रक्षा दल के अस्थाई नियुक्ति कर हथकड़ी सहित सर्व सुविधा संपन्न कराया जाए सभी सरपंच उप सरपंच गणों को माननीय विधायक गणों की तरह जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता सुरक्षा स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सुविधा तथा वर्ष 2006 से निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान की जाए साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले को अन्य प्रतिनिधियों की तरह जिला राज्य स्तर पर सम्मानित कराई जाए सभी ग्राम कचहरी ओ एवं चौकीदार ग्राम रक्षा दल आदेशपाल अमीन भू मापक कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति कराई जाए ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को झूठे मुकदमे में नहीं फंसाया जाए जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाए वर्ष 2006 से निर्वाचित प्रतिनिधि कर्मी गणों का बकाया मानदेय विशेष नियत एवं यात्रा भत्ता कनड एजेंसी भवन किराया एवं पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा अनुशासित फर्नीचर के राशि आदि का प्रखंड वार जांच करा कर अविलंब भुगतान कराई जाए ग्राम में अभिलंब न्याय सचिव एवं न्याय मित्र गणों की नियुक्ति पूर्व नियोजन के आधार पर कराई जाए तथा स्थानांतरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 के शत-प्रतिशत अनुपालन हो तथा धारा 90 से 122 का अनुपालन एवं पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप बंद करावे माननीय न्यायालय का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित कराई जाए आंगनवाड़ी मनरेगा जन वितरण प्रणाली सात निश्चय कस्टम वित्त आयोग कृषि पशुपालन ग्रामीण कार्य कब्रिस्तान श्मशान घाट सहित अन्य जन सरोकार से जुड़ी कार्य ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के अधिकार क्षेत्र में सम्मिलित की जाए जो माननीय पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी जी द्वारा निर्वाचन पूर्व घोषित किया जा चुका है, ग्राम कचहरी सरपंच उपसरपंच एवं पंच गानों की मांगों पर सुरक्षा प्रदान की जाए तथा इच्छुक प्रतिनिधियों को अग्ने शास्त्र का लाइसेंस प्रदान कराई जाए बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ को सरकारी मान्यता प्रदान कर प्रखंड जिला राज्य स्तर पर अधिकारी पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूर्ण सहयोग सुनिश्चित कराई जाए इन्हीं सब मांगों को लेकर आज पंच सरपंच के लोगों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया।