October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लखीसराय को मिला अग्निपथ योजना में शामिल शातिर नक्सली का हाथ का दाबा

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले नया टोला मुहल्ले से एक हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो बीते अग्निपथ योजना में रेल हिसंक में बड़े हाथ होने की खबर पर हुई गिरफ्तारी। इस बात की खुलाशा लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह नक्सली के बडे़ नेता का सदस्य बताया जा रहा है। इस संबध में लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने प्रेस कांफेस कर बताया कि स्पेषल इन्टेलिजेन्स व्यूरो, राज्य तेंलगाना से प्राप्त सूचना के आधार पर हमारे निर्देषन पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मोतीलाल और एसडीपीओ सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया है जिसके बाद मिली सूचना पर अनुसंधान कि प्रतिक्रिया शुरू की गई जिसमें कवैया थानाक्षेत्र के क्षेत्र के गोसाई टोला नया बाजार में विकाष मोदी के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान विकाष मोदी के घर मे किराये के मकान लेकर रह रहे एक व्यक्ति जो पुलिस को
देखते ही भागने की कोषिष करने लगा जिसे पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा उससे पूछ-ताछ किया गया। पूछ-ताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम मनष्याम दास उर्फ राहुल उर्फ सुदामा उर्फ सुरेष, पे0 स्व0 मिश्र दास, सा0-चरैया, पो0-चरैया, थाना-अमरपुर, जिला-बांका (बिहार) बताया तथा उसके कमरे की तलाषी जब ली गई तो कमरे से 1. मोबाईल-05 पीस, 2. आधार कार्ड-02 पीस, 3. माउस-01 पीस, 4. चार्जर-01 पीस, 5. लेटर (चिट्ठी)- 04 पीस जो प्रमोद मिश्रा, विलक्षण रविदास तथा हार्डकोर नक्सल प्रवेष दा के नाम से लिखा था की बरामदगी हुई जिस पर पूर्व से ही भागलपुर जिले के तातरपुर थाना में कांड सं0-19/16, दिनांक-07.02.2016,धारा-121/121ए0/120बी0/122


भा0द0वि0 तथा 16/18/19/20 य ू0ए0पी0 एक्ट दर्ज है। गिरफ्तार व्यक्ति मनष्याम दास
से और गहनता से जब पूछ-ताछ करने पर उसने अपने आप को छात्र अधिकार समिति
भागलपुर, नवजन उत्थान कमिटि का सदस्य तथा मुख्य रूप से सदस्य बताया जो
हेड नक्सली प्रवेष दा सह अरविन्द यादव, करम दा उर्फ विवेक जयादी आदि नक्सलियों के लिए कुरियर का काम करता है बताया। साथ ही भाकपा माओवादी बलवीर महतो उर्फ रौषन उर्फ विपद उर्फ बराती उर्फ प्रेमचन्द, पे0 स्व0 खेमलाल महतो सा0-नवाडीह, थाना-पीरटांड़, जिला-गिरिडीह ने जब वर्ष 2019 में आत्मसर्म्पन किया तो उसने अपने स्वीकृति बयान में बताया कि मनष्याम दास, उर्फ राहुल उर्फ सुदामा उर्फ
सुरेष मेम्बर का सदस्य है। गिर्फतार नक्सली मनष्याम दास से पूछ-ताछ करने पर जो बाते सामने
आई उसके निषानदेही पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) लखीसराय के द्वारा 32 वां वटालियन एसएसबी और कोबरा के एक विषेष छापामारी टीम का गठन कर गुरूवार को कजरा थानाक्षेत्र के राजघाटकोल, कानीमोह, घोघरघाटी आदि क्षेत्रो ं में एक विषेष सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान में षामिल
छापामारी टीम जब सर्च करते हुए घोघरघाटी के जंगली/पहाड़ी क्षेत्र के कबुतरकोल
ईलाके में पहुॅची तो छापामारी टीम को कुछ आपतिजनक सामान दिखाई दिया जो छुपा
कर रखा हुआ था उस स्थान को जहॉ समान छुपा कर रखा हुआ था को सही तरीके से
सावधानी पूर्वक सर्च किया गया। सर्च के दौरान छापामारी टीम ने निम्न सामानों की
बरामदगी की थी जिसमें
1- 7.62 वोर का जिंदा गोली-05 पीस
2.- डेटोनेटर-05 पीस (लगभग 1.5 इंच का)

  1. नक्सल साहित्य
    4.. लाल रंग का नक्सली झंड़ा-30 पीस
  2. एक रसीद जिस पर महान भारतीय क्रंातिकारी को सफल बनान.े हेतु
    बिहार-झारखण्ड सीमांत जोनल कमिटि, भारत की कम्य ुनिस्ट पार्टी (माओवादी) को
    सहायता कोष को मजबूत बनावें अंकित है। इसके अलावे उन जगहों से एसएसबी जवानो ंको
  3. मोबाईल-05 पीस
  4. आधार कार्ड-02 पीस
  5. माउस-01 पीस
  6. चार्जर-01 पीस
  7. लेटर (चिट्ठी)- 04 पीस जो प्रमोद मिश्रा, विलक्षण रविदास तथा हार्डकोर नक्सल
    प्रवेष दा के नाम से लिखा था। इन सब उपलब्धिी के बाद भी कोबारा और एसएसबी जवानो के द्धारा सर्च अभियान को तेज किया गया है।