September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

संयुक्त श्रम भवन के सात निश्चय योजना के तहत रोजगार मेला लगाया गया

Ben News 24 Live

आज नवादा स्थित संयुक्त श्रम भवन में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आरती हल युवाओ का बल के तहत एक रोजगार मेला के साथ ही साथ बिहार राज्य बित निगम के माध्यम से 4 लाख के ऋण 1 प्रतिशत के ब्याज दर पर राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए दिए जाने की ब्यवस्था पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र सीमा 15-25 है।रोजगार मेला में आये युवा राजीव का कहना था कि बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार जिला में मेला लगाती है जो बहुत ही खुशी की बात है।जिला कौशल प्रवन्धक धर्मेश कुमार कहते है कि प्रत्येक माह स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराणे के लिए रोजगार मेला लगाया जाता है जिसमे किसी कंपनी को बुलाया जाता है।आज आई टी आई पास युवाओ के लिए जिनका ट्रेड इलेक्ट्रिशन,बेल्डर और फिटर है उनके लिए 17 हजार के पारिश्रमिक पर जॉब दिया जाएगा।युवाओ की नियुक्ति अहमदाबाद में होगी।जहां उन्हें कंपनी एक्ट के तहत सारी सुबिधा प्रदान की जाएगी।
बाइट-राजीव।उम्मीदवार
धर्मेश कुमार।जिला कौशल प्रवन्धक
वही जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के उद्देश्य से हर माह रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है आज भी एक दिवशीय रोजगार मेला आई टी आई पास युवक और युवतियो के लिए मेला का आयोजन किया गया जिसमें 27 प्रतिभागी भाग लिए ।आज जय भारत मारुति एंड कैबरो लिमिटिड कम्पनी आई है जो इच्छुक का साक्षात्कार कर अपनी कंपनी में जॉब उपलब्ध कराएगी।आज कुल 22 प्रतिभागियो का चयन किया गया।जिला नियोजन पदाधिकारी ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया।सफल प्रतिभागी काफी खुश थे।