नवादा:-वारिसलीगंज थाना के झौर गांव में 10 जुलाई की रात को भुटाली महतो के घर में चोरी की घटना हुई थी। जिसके भुटाली द्वारा गया से एक तांत्रिक बुलाया और कटोरा उड़ाया। तांत्रिक का कटोरा विद्या तांती के घर पहुंच कर रूक गया।जिसके बाद विद्या तांती पर चोरी का इल्जाम लगाकर 4 लाख का जुर्माना ठोका गया और जुर्माने की राषि 48 घंटे में भुगतान करने को कहा। इसी बात को लेकर विद्या तांती और भुटाली तांती में रविवार की सुवह जमकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें कई लोग जख्मी भी हो गए। जिसके बाद भुटाली महतो व उसके सर्मथको द्वारा विद्या तांती के घर घेर कर जमकर गोली बारी की गई। इस गोलीबारी में विद्या तांती के भतीजे अनिल तांती के सीने में गोली जा लगी। जिससे जख्मी होकर जमीन पर गिर पडा जिसे परिजनो ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया।जहाँ डॉक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनो में काफी आक्रोष है। परिजनो का आरोप है कि पुलिस सक्रिय रहती तो घटना नहीं घटती। परिजनो ने कहा कि गांव में 13-14 दिन से विवाद चल रहा था। जिसकी सुचना पुलिस को दी गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा नजर अंदाज कर दिया गया। जिसके कारण आज इतनी बड़ी घटना घट गई। इधर शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणो के विरोध के सामने पुलिस नहीं टिक पायी और ग्रामीन शव को जबरन उठाकर झौर गांव लेकर चले गए। जहंा बीच सड़क पर शव को रखकर आरोपियों के पर कारवाई की मांग कर रहे थे,स्थानीय प्रशासन ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी को दिया, जिसके बाद जिले से भारी मात्रा मै पुलिस बल पहुंची,
बताया जाता है कि आक्रोशित गा्मीणो ने करीब झौर मोड़ को 5-6 घंटा तक जाम रखा, पुलिस को शव को कब्जे लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ी,
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता