October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मोटर वाहन चेकिंग अभियान के तहत दो मोटरसाईकिल के साथ चार सातिर अपराधी गिरफ्तार

Ben News 24 Live


बड़हिया थाना का मामला
लखीसराय जिले के बड़हिया थाना के एनएच अस्सी पर वाहन चेकिंग अभियान के तहत दो मोटर साईकिल के साथ चार लोगो ंको पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमे ंएक शातिर अपराधी बताया जा रहा है। बरहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
बता दे कि लखीसराय जिले के बड़हिया थाना अध्यक्ष चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिला था जिसके आधार पर एन एच 80 पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया इस अभियान के तहत दो पल्सर मोटर साईकिल पुलिस को देख कर भागने लगे थे पुलिस को शक हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने दो मोटरसाईकिल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो कि तीन बड़हिया का रहने वाला है तो एक लखीसराय का रहने वाला बताया जा रहा है।


इस संबध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बड़हिया एसएचओ चंदन कुमार को सूचना मिला था जिसके आधार पर लखीसराय कप्तान पंकज कुमार के आदेश पर छापेमारी दल बनाया गया जिसमें एसएचओ चंदन कुमार, पु.अ.नि हरिशंकर प्रसाद, धीरज कुमार, पी.टी.सी कृपांशकर शुक्ला एंव बड़हिया थाना में प्रतिनियुक्त ब्रजा टीम के द्धारा वाहन चेकिंग अभियान एनएच अस्सी पर चलाया गया इस दरम्यान वाहन चेकिंग देख मोटर साईकिल सवार भागने लगा जिसे हिरासत में लिया गया है इसमें काला रंग को 220 सी का पल्सर मोटर साईकिल बीआर03एचऋ1412, यामाह आर 15-सी रेसर मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं बी आर 33ए एन 1055 के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें शिवम कुमार पेसर रंजन सिंह साकिन रामचरण टोला, रोहित कुमार पेसर गणेश सिंह साकिन धनराज टोला, सुरज कुमार उर्फ गोलू पेसर न वीन सिंह उर्फ पप्पु सिंह पहाडपुर बडहिया और अंशु कुमार पिता अवधेश सिंह साकि कार्यालनंद नगर थाना लखीसराय जिला लखीसराय को हिरासत में लिया गया है । इसके अलावे रोड़ लुट एंव शराब बेचने वाले अपराधी है निकुन्ज पेसर रामानुज सिंह साकिन पहाड़पुर बड़हिया जिला लखीसराय को भी गिरफ्तार किया गया है इसका दो काशीचक, एक वारसलीगंज जिला नवादा में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है वही सुरज कुमार पर सूर्यगढ़ा में मधनिषेध एवं उत्पाद संसोधन गिरफ्तार कर एक बार जेल भेजा जा चुका है। बाकी लोगों को इतिहासिक अपराध खंगाला जा रहा है।