October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिहार पटना श्री आनंद किशोर द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

Ben News 24 Live

जहानाबाद । जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत किनारी पंचायत के ग्राम ककड़ीया के वार्ड नंबर 09 में प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना श्री आनंद किशोर द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना द्वारा किनारी पंचायत के दाउदपुर इम्महिया में मनरेगा के उड़ाही कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अभिलेख के संधारित फोटोग्राफ पर तिथि अंकित नहीं है, जिसके लिए पंचायत रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण करने का निदेश उप विकास आयुक्त को दिया गया। साथ हीं मनरेगा योजना के तहत् ककड़ीया में सुभाष पासवान के निजी जमीन पर बने पशु शेड निर्माण का निरीक्षण किया गया, जिसे देख कर संतोष व्यक्त किया गया।
प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना द्वारा किनारी पंचायत के ककड़ीया ग्राम के वार्ड नंबर 09 में हर घर नल का जल योजना के तहत नल के कनेक्शन का निरीक्षण किया गया तथा वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्यों को निदेश दिया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क को प्रतिमाह ग्रामीणों से वसूल किया जाए। आई.ओ.टी. डीवाईस का निरीक्षण किया गया, जो सही रूप में लगा हुआ पाया गया। निरीक्षण में प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना ने ककड़ीया गाॅव के वार्ड नंबर 09 में आँगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा केन्द्र और आस-पास के बच्चों से वार्त्तालाप किया गया, बच्चों के अभिभावकों द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से केन्द्र संचालित किया जाता है तथा पोषाहार दिया जाता है। साथ हीं वार्ड नंबर 09 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास लाभुक श्रीमती बिन्दु देवी, पति श्री छोटू पासवान के आवास का निरीक्षण किया गया, जिसे देखकर संतोष व्यक्त किया गया। साथ हीं अन्य लाभुकों से भी वार्त्तालाप किया गया, जिसमें लाभुको द्वारा बताया गया कि निर्धारित समय पर आवास योजना का तीनों किस्त दे दिया गया है।
निरीक्षण में वार्ड नंबर 09 मुख्यमंत्री पक्की नली-गली योजना के तहत् नाली निर्माण का निरीक्षण किया गया। नाली वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा निर्माण किया गया है। नाली निर्माण के होने से रास्ता संकीर्ण हो गया है, नाली रास्ते से काफी ऊँचा बनाया गया है, जिसके कारण आमजनों को रास्ते पर आवागमन में परेशानी हो रही है, प्रधान सचिव द्वारा उप विकास आयुक्त को अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण में वार्ड नंबर 09 में जन वितरण का श्री संजय कुमार का दुकान निरीक्षण किया गया, जहाॅ पॉस मशीन का निरीक्षण किया गया, जो संतोषजन पाया गया। चावल/गेहूँ की गुणवत्ता देखा गया, जो भी ठीक पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से राशन दिया जा रहा है। साथ हीं स्टॉक पंजी का भी निरीक्षण किया गया।
प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना द्वारा पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया, जिसमें संचालित आर.टी.पी.एस. केन्द्र पर दी जाने वाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया तथा कार्यपालक सहायक को निदेश दिया गया कि सभी आवेदनों को सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित किया जाए। कार्यपालक सहायक द्वारा बताया गया कि यहा इंटरनेट तथा इंवर्टर की सुविधा नहीं है, जिसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहानाबाद एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण में पंचायत भवन में संचालित सहज वसुधा केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। इसके उपरांत प्रधान सचिव द्वारा मद्य निषेध की कार्यो की समीक्षा की गई तथा उत्पाद अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया गया कि मद्य निषेेध हेतु आवश्यक कार्रवाई किया जाए।
प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना द्वारा मध्य विद्यालय, किनारी का निरीक्षण किया गया, जहाॅ बच्चों द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के संचालन की जानकारी प्राप्त किया गया, बच्चों द्वारा बताया गया कि मध्याह्न भोजन नियमित रूप से दिया जा रहा है। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में नल जल योजना के तहत् दी जाने वाली नल का कनेक्शन की समस्या है। साथ हीं यह भी बताया गया कि विद्यालय में कुल 422 छात्र तथा 16 शिक्षक है तथा प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों के खेल प्रशिक्षण हेतु शारीरिक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति हेतु अनुरोध किया गया। प्रधान सचिव द्वारा इस संदर्भ में अविलम्ब कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ हीं सभी विद्यालयों एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों में नल-जल योजना के तहत् देने वाले नल का कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की जाँच कराने का निदेश जिला पदाधिकारी को दिया गया।
प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना ने राजा बाजार अवस्थित अंडर पास में नाले का जल जमाव के निराकरण हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद को दिया गया। साथ हीं शहर से हट कर जहाँ आवासीय न हो वहाॅ 10 एकड़ भूमि लेकर डंपिंग यार्ड बनाने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया गया। साथ हीं स्ट्रीट लाईट/पार्क/होल्र्डिंग टैक्स वसूल करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना से अनुरोध किया गया कि जिले में नगर परिषद के वोर्ड भंग होने के कारण कार्य में परेशानी हो रही है, जिसके लिए एक प्रशासक की नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति नगर परिषद के लिए किया जा सकता है, प्रधान सचिव द्वारा एक सप्ताह के अंदर प्रशासक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।