, कार्यक्रम को सफल बनाने पर हुई चर्चा।
जहानाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 13 अगस्त 2022 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर लगातार बैठके जारी है। इसी कड़ी में आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार प्रथम की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियो के साथ बैठक कर अधिक से अधिक मामले का निष्पादन हेतु बिभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावे इस बैठक में 13 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता पर विचार किया गया और अधिक से अधिक मामलों को निष्पादन हेतु चर्चा की गई।इस अवसर पर A.D.J. सह सचिव अजय कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन हेतु बराबर बैठकों का दौर जारी है, और इसके लिये सभी विभागों को निर्देश जारी किया गया है। वहीं इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर, मोदनगंज, घोषी, रतनी फरीदपुर, एवं हुलासगंज उपस्थित हुए, एवं जहानाबाद एवं काको के पदाधिकारी किसी कार्य मे व्यस्थ रहने के कारण उपस्थित नही हो सके। A.D.J. सह सचिव ने बताया कि जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी जहानाबाद को बिना कोई सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उनके विरुद्ध जिला पदाधिकारी को शिकायत किया गया है, चुकी वह पूर्व के कई बैठकों में बिना कोई सूचना के अनुपस्थित रहे है
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन