नवादा आज शहर में भाकपा माले द्वारा बोरा मांझी के हत्यारिन तत्कालीन शाहपुर थाना प्रभारी विभा कुमारी को 302 के तहत मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तार करने की मांग की है बीते दिनों शाहपुर ओपी थाना के रहने वाले बोरा मांझी की पुलिस कस्टडी में बोरा मांझी को पुलिस द्वारा मारपीट किया गया था बोरा मांझी ने कोर्ट में अपना बयान दिया था कि हम ताड़ी पिए थे और पुलिस ने मुझे शराब के नशे में थाने में ले जाकर पिटाई किया था इतना बयान देते वक्त वह तुरंत वहीं पर गिर कर मर गया था इसी के आक्रोश में आज भाकपा माले द्वारा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया एवं समाहरणालय गेट को घंटो जाम रखा। भाकपा माले के संयुक्त सचिव भोलाराम ने बताया कि बोरा मांझी के हत्यारिन थाना प्रभारी विभा कुमारी को सस्पेंशन से काम नहीं चलेगा उन्हें 302 का मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि सभी गरीबों व भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन का पर्चा दो सहित अन्य सवालों को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समीप रैन बसेरा में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन समाहरणालय गेट को घंटो जाम रखकर जमकर विरोध जताया है तथा उन्होंने कहा कि नवादा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर युद्ध स्तर पर किसानों व मजदूरों को सहायता प्रदान करें।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता