नवादा से रणजीत कुमार की रिपोर्ट ।
आज नवादा बिधि महाविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जो sexual violence against women prevention, redressal और rehabiliation विषय पर था जिसे विधि महाविद्यालय और युवा शक्ति परिसेफमा नई दिल्ली ने संयुक्त रूप से आयोजित किया।कार्यक्रम की शुरुआत युवा शक्ति के संस्थापक योगिता भायाना सचिव अलका कोटा और मगध बिश्वविद्यालय के कुलानुशाश्क किशोर कुमार तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डी.एन मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।सेमिनार में अन्य प्रदेशों से भी बक्ताओ ने आकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संवोधित किया।सभी के विचार का मूल मंतव्य था कि आज के दौर में महिलाओं पर जो सेक्सुअल अत्याचार हो रहे है उसे रोकने के लिए समाज के सभी को जागरूक होना होगा।छात्र और छात्राये इन बक्ताओ से प्रश्न भी पूछा जिसे बक्ताओ ने जवाब देकर उन्हें सन्तुष्ट किया।कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से बात करते हुए युवा शक्ति परिसेफमा के संस्थापक योगिता भायाना ने कहा कि नारी के प्रति लोग श्रद्धा की भावना रखे तो उन्हें इस बुरी परिस्थिति से गुजरना नही पड़ेगा। हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए कि समाज मे महिलाओ के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।समाज पीड़ित महिला को उचित स्थान दे।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता