November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

व्यवहार न्यायालय के कार्यप्रणाली और मंडलकारा का हुआ निरिक्षण कल पहॅुचे थे जस्टिक राजीव रंजन लखीसराय

Ben News 24 Live


लखीसराय मंडलकारा और कोर्ट का निरिक्षण
लखीसराय जिले के जिला व्यवहार न्यायालय के सभी कार्यप्रणाली, भवन निरिक्षण सहित रख-रखाव और अधिवक्ताओं के केशो के निष्पादन की हर गतिविधि का निरिक्षण करने पहॅुचे थे कल रात पटना जस्टिक निरिक्षण न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद।


लखीसराय जिले में कोविड़ के बाद पहली बार पटना हाई कोर्ट के जस्टिक निरिक्षण न्यायाधीश श्री राजीव रंजन प्रसाद कल शाम को लखीसराय पहॅुचे थे जहां अतिथि भवन में जिले के जिला पदाधिकारी और न्यायमुर्ति न्यायाधीश के साथ एक बैठक हुई जिसके बाद आज सुवह लखीसराय मंडल कारा पहॅुच कर कैदियों के मिलने वाले सभी सामग्री और खाने पीने सहित अन्य बिन्दुओ के देखने के बाद कैदियो से भी मुलाकांत किया। जिसके बाद लखीसराय व्यवहार न्यायालय पहॅुचे जहां जिला न्यायाधीश श्री धमेन्द्र कुमार जसवाल और अधिवक्ताओ ने बुके देकर उनका स्वागत किया है। इस मौके पर जिला विधिक संघ के सभी वरिय अधिवक्ता और न्यायाधीश मौके पर मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार जस्टिक पटना राजीव रंजन प्रसाद सर्व प्रथम शिष्टाचार मौजूदा लोगो से मुलाकांत किया फिर बने हुए सभी भवनो के कमरे को देखा एंव कई गाइड लाइन जारी किया यही नही भवन के आसपास की सुन्दरता वृक्ष पर चर्चा कि एंव कोर्ट में केशों के निष्पादन एंव हर केश को सही रूपेण जांच कर त्वरित निष्पादन का आदेश दिया है । इसके बाद न्यायाधीश के साथ बैठकर सभी बिन्दुओ पर चर्चा परिचर्चा किया । कोर्ट में सभी केश रिकोर्ड वारिकी से रखने एंव उसके सबंधित सभी बिन्दुओ पहल करने एव फाइलों को मेंटल करने का आदेश जारी किया है वही आर.टी.पी.एस केश काउंटर का भी निरिक्षण किया लास्ट में विधिक संध वार कॉसिल के भवन में जाकर उपस्थित सभी अधिवक्ताओं से वार्तालाप किया जिसमे अधिवक्ताओ के साथ केश संबधित मामले को सुनते हुए उनसे संबधित हो रहे दिक्कतों को भी आपस में सोट आउट पर विचार -विमर्श किया गया है। इस मौक पर लखीसराय जिला सत्र न्यायाधीश धमेन्द्र कुमार जसवाल, जिला पदाधिकारी संजय कुमार, एसपी पंकज कुमार, सीजीएम कुमार कौशल किशोर, जेलर राकेश कुमार, अधिवक्ता अध्यक्ष , सचिव सुबोध कुमार, बबिता कुमारी, संजीव कुमार, रंजन कुमार सिंहा, शशिभुषण सिंह, रविविलोचन वर्मा, रंजीत कुमार, सहित अन्य वरिय अधिवक्ता के अलावा अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।