October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सीआरपीएफ के जवान के पेट में दर्द, उल्टी से हुई ईलाज के दरम्यान मौत

Ben News 24 Live


चानन निवासी गोरेलाल की मौत दिल्ली के अस्पताल में
लखीसराय जिले के चानन प्रखंड ईटान निवासी सीआरपीएफ के जवान गोरेलाल की मौत ईलाज के दरम्यान मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार गोरेलाल अपने घर छुट्टी में आया था। अचानक तबीयत खराब होने की बजह से परिजनों ने लखीसराय जिले के सटे जिला जमुई में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां चिकित्सको बेहतर ईलाज के लिए पटना भेज दिया । वहां भी अधिक तबीयत और जांच के बाद मौजूदा चिकित्सकों ने दिल्ली ले जाने की सलह दिया है। परिजनों के द्धारा दिल्ली ले जाने जाया गया है जहां उसकी मौत ईलाज के दरम्यान हो गयी है।
आपको बता दे कि गोरेलाल ईटोन निवसी स्वत्र महेश्वर राय का पुत्र था जो कि सीआरपीएु छतीसगढ़ 131 बटालियन में कार्यरत था। हालोकि गोरेलाल कई जगहो ंपर अपना बहाल दौरान काम कर चुका है गोरे लाल के पेट में दर्द और जोडिस का शिकार भी हो गया था। इस बात की खबर परिजनो को लगी तो कोहराम मच गया है वही आज देर शाम गोरे लाल का शव पहॅुचा तो परिजनों का बुरा हाल था वही गांव के आसपास के लोग भी गोरे लाल की एक झलक पाने के लिए भीड़ एकत्रित हो गया है। जबक मौत की खबर सुनकर 215 बटालियन सीआरपीएफ जमुई के वरिय अधिकारी कमांडर मनोज कुमार अपने दल बल के साथ मृतक गोरेलाल के घर पहुंचे और फूल माला चढ़ाकर उनके द्वारा कबीर अंत्येष्टि के लिए 50000 का नगद राशि उनके परिजनों को दिया गया और अपनी गाड़ी में पार्थिक शरीर को लोड कर नगर दार क्यिूल नदी घाट पर ले जाया गया जहां उसकी दाह संस्कार किया गया बताते चलें कि गोरेलाल राय की शादी 2019 में जमुई जिला अंतर्गत सीजहॉउडी गांव निवासी संजय मंडल की पुत्री प्रियंका कुमारी के साथ हुई थी । शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और भारत माता की जय का नारा लगाते हुए क्यिूल नदी घाट पर पहुंचे जहां गोरेलाल राय की अंतिम संस्कार किया गया इस मौके पर सीआरपीएफ के इस्पेक्टर अभिषेक कुमार सब इंस्पेक्टर बाबूराम, हेंब्रम सुमन कुमार, सौरभ, अभिषेक, कुमार, जिला पार्षद प्रति