November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान के सफल आयोजन

Ben News 24 Live

सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

जहानाबाद । जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान के सफल आयोजन हेतु जिलावासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा “सारथी रथ” को हरी झंडी दिखाकर जिला मुख्यालय एवं प्रखंडों के लिए समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया।
जिला पदाधिकारी ने सारथी रथ को रवाना करते हुए बताया कि जिले में जागरूकता अभियान चलाने हेतु कुल नौ रथ का परिचालन किया जा रहा है। यह रथ जहानाबाद शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों मेें जाकर लोगों को जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के बारे में बताएगा। इसके साथ हीं जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शिविर का आयोजन दिनांक 11 से 31 जुलाई, 2022 तक सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य संस्थानों में किया जा रहा है। सदर अस्पताल तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शिविर में 31 जुलाई तक जाकर विशेष जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते है। परिवार नियोजन के लिए गर्भनिरोधक एक प्रभावी तरीका है। यह सरल आपरेशन दक्ष शल्य चिकित्सक (सर्जन) द्वारा किया जाता है। पुरूष नसबंदी आपरेशन के आधे घंटे के बाद लाभार्थी घर जा सकते है, जबकि महिला बंध्याकरण आपरेशन के अगले दिन लाभार्थी घर जा सकती है तथा आपरेशन के दो दिनों के बाद से सामान्य कार्य एवं सात दिनों के बाद से भारी काम भी कर सकते है। यह सुविधा सदर अस्पताल, रेफरल अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र की ए.एन.एम., आशा कार्यकत्ताओं, आँगनबाड़ी सेविकाओं, विकास मित्रों, जीविका दीदीयों अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते है। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान की जाने वाली निःशुल्क सेवाएँ एवं कार्य क्षतिपूर्ति/प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। पुरूष नसबंदी के लाभार्थी को 3000/- रूपए एवं उत्प्रेरक को 400/- रूपए तथा महिला बंध्याकरण के लाभार्थी को 2000/- रूपए एवं उत्प्रेरक को 300/- रूपए जबकि प्रसव उपरांत बंध्याकरण के लिए 3000/- रूपए तथा उत्प्रेरक को 400/- रूपए प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। प्रसव के उपरांत काॅपर-टी अपनाने हेतु लाभार्थी को 300/- रूपए देय है, गर्भपात के उपरांत काॅपर-टी अपनाने हेतु लाभार्थी को 300/- रूपए देय है। साथ हीं गर्भनिरोधक सुई (अंतरा) अपनाने हेतु लाभार्थी प्रति सुई 100/- रूपए देय है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन साधनों के उपयोग हेतु परामर्श दिया जाता है। साथ हीं दैनिक गर्भ निरोधक गोली (माला-एन), आपातकालीन (ईजी), साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली (छाया), कॉन्डोम (निरोध) को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।
उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ-साथ सिविल सर्जन, डी०पी०एम०, स्वास्थ्य, केयर इंडिया, अस्पातल प्रबंधक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।