जहानाबाद। जिले के राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लेकर की न्यायिक पदाधिकारियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन कार्यालय में डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से लेकर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी तक के लंबित सभी आपराधिक सुलहनिय लघु मामलों का बारी बारी से बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी से विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की और उन्होंने कहा कि अब तक उपलब्ध सूची और निर्गत किए गए नोटिस पर्याप्त नहीं है इसकी संख्या बढ़ाएं और सभी को निर्देशित किए की न्यायालय में लंबित सभी अभिलेखों का जो सुलहनिय मामला है उस को चिन्हित करें तथा उसकी सूची कार्यालय से तैयार करावे तथा प्रत्येक अभिलेख का स्वयं निरीक्षण कर नोटिस तैयार कराकर प्राधिकार कार्यालय को भेजें ताकि पारा विधिक स्वयंसेवक गन के माध्यम से प्रत्येक नोटिस को पक्षकार तक पहुंचाने एवं उन्हें समझाने बुझाने का कार्य पारा विधिक स्वयंसेवक के माध्यम से संपन्न कराया जा सके प्रत्येक न्यायालय में सहयोग हेतु पारा विधिक स्वयंसेवक गन की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है उनका सहयोग प्राप्त करें और प्रत्येक दिन प्रि-सीटिंग कार्य करें और व्यवहार न्यायालय के विद्वान अधिवक्ता का भी सहयोग प्राप्त करें ताकि निर्धारित तिथि से पूर्व ही ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा हो सके। उन्होंने प्राधिकार कार्यालय को भी निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा पोस्टर बैनर जगह जगह पर चस्पा और प्रचार प्रसार सुनिश्चित करावे इसके लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से भी सहयोग प्राप्त करें ताकि आम जनों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में जानकारी प्राप्त हो सके
उन्होंने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्रीमती रेशमी से कहा कि अन्य मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित विभागों का आवश्यक बैठक तुरंत बुलाकर सभी से समन्वय स्थापित कर ज्यादा मामलों का निष्पादन कराने के लिए प्रयास करें। इस बैठक में श्री राकेश कुमार रजक प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री अमरजीत कुमार अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय, रोमी कुमारी प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद, श्रीमती सिम्मी कुमारी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, श्री जन्मेजय चौधरी, श्री आलोक कुमार चतुर्वेदी, सुश्री रिचा कश्यप, श्री वैभव कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उपस्थित थे जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन