November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिहार के लखीसराय में एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी नक्सली का कई सामग्री बरामद

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के कजरा थाना के अंतगर्त बरमसिया गांव के समीप से नक्सली जोनल कमंाडर के नुके छुपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन के द रम्यान कई सामग्री बरामद।
बिहार के लखीसराय कजरा थाना के अतंगर्त बरमसिया गांव से करीबन तीन किलोमीटर ओर अंदर कुरवा पहाड़ी पर माओवादी जोनल कमांडर प्रवेश दा ए ंव उनके कई साथी होने की सूचना के आधार पर छापेमारी और सर्च अभियान चलाया गया है इस अभियान के तहत बिहार एस.टी.एफ की बड़ी टीम को नक्सली का भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है।
इस सबंध में नक्सल एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि कजरा के कुरवा पहाड़ी पर जोनल कमांडर नक्सली और सक्रिय वरिय सदस्य प्रवेश दा के साथी का एक दस्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के एकत्रित हुए थे जिसमें कमंाडर नारायण कोड़ा, अरविन्द यादव एंव सुरेश कोड़ा सहित कई नक्सली छुपे रहने की सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया है जिसमें उक्त स्थान काफी मात्रा मे ंनक्सली युज करने वाला सामान बरामद हुआ है। जिसमें 15 के.जी का एक्सलोशिव मटेरलियर, मनपेक 2, वायरलेस 1, हेन्ड डील मशीन 1, प्रिंटर 4, स्टेवलाइजर 2, वायर 25 मीटर, रेड प्लेग 250 पीस, वायर एनटिना 4 पीस, नक्सली लिटरेचर 4 पीस और किवोर्ड 2 पीस बरामद किया गया है। इसके अलावे अन्य छोटे सामग्री शामिल है। इसके बरामदी के बाद भी जंगलों मे छापेमारी की जा रही है। SSB D G DR S L थाउजेन, I G पंकज कुमार, DIG राकेश कुमार, ASP अभियान ओंकारनाथ समेत अन्य पहुंचे लछुआड़ महावीर मंदिर, SSB कैम्प,भटके लोगों से मुख्य धारा में लौटने की कि अपील।