November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

तीन पंचायत सरकार भवनों का डीएम ने किया निरीक्षण

Ben News 24 Live

हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा कार्यालय कार्य करने के पश्चात संध्या में हाजीपुर प्रखंड स्थित तीन पंचायत सरकार भवनों का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी सर्वप्रथम दौलतपुर देवरिया पंचायत सरकार भवन गए।वहां पर स्थिति काफी अच्छी पाई गई। पंचायत सरकार भवन की चारदीवारी बनी हुई थी वहां बिजली के लिए सोलर प्लेट लगे हुए थे ।लेकिन उसका कनेक्शन नहीं दिया गया था।जिलाधिकारी के द्वारा सोलर प्लेट से बिजली कनेक्शन देने,भवन के आसपास उपजे घास-फूस को साफ करा देने,वहां पर आरटीपीएस काउंटर चालू कराने,गांधी जी के साथ वचनों को अंकित करा देने,मध्य निषेध के स्लोगन जगह-जगह लिखवाने,पंचायत द्वारा किए जाने वाले कार्यों को अंकित कराने का निदेश स्थानीय मुखिया और पंचायत सचिव को दिया गया।इसके बाद जिलाधिकारी बिशुनपुर बसंत उर्फ शुभई पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किये। इस भवन के पास सरकारी जमीन का बड़ा प्लॉट पाया गया परंतु यहां चहारदीवारी नहीं हुई थी।जिला अधिकारी के द्वारा 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से भूमि की माफी करा कर यहां पर चारदीवारी निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त भवन के अंदर जो कमी पाई गई उसे भी ठीक कराने, भवन का अच्छे से रंग रोदन कराने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि अगर इस परिसर में कोई नशा करते हुए पाया जाता है तो उसे सीधे जेल भेजा जाए।यहां पर सड़क के किनारे कुछ अतिक्रमण की भी शिकायत मिली ।इस पर जिलाधिकारी के द्वारा जरूरी निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी यहाँ के बाद अररा पंचायत सरकार भवन को देखा।यहां स्थिति अच्छी नहीं पाई गई। वर्तमान मुखिया के द्वारा बताया गया कि 2 वर्ष पूर्व ही इसका उद्घाटन हुआ है परंतु जगह फर्स फूट टूट रहे हैं।यहां भी चाहरदीवारी नहीं हुई है।इस पर जिलाधिकारी के द्वारा मुखिया को निर्देश दिया गया कि 2 दिनों के अंदर ग्राम सभा कराकर चाहरदीवारी निर्माण एवं भवन के मरम्मत का प्रस्ताव लें तथा उपलब्ध राशि से कार्यों को पूर्ण करें यहां पर कुछ मिट्टी भराई की भी जरूरत थी जिस पर मनरेगा स्कीम से मिट्टी भराई करा देने की बात कही गई। यहां पर भी भवन का रंग रोदन कराने ,जगह-जगह स्लोगन लिखवाने ,आरटीपीएस काउंटर खोलने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त को मैं यहां खुद आऊंगा और झंडोत्तोलन में उपस्थित रहूंगा।इसके पहले सारी चीजों को ठीक करा दिया जाए। उपस्थित मुखिया मुकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि इस पंचायत के वार्ड नंबर 6 एवं 7 में नल जल की राशि पूर्व में निकाल ली गई है परंतु अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया है।इस पर जिलाधिकारी के द्वारा पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि 30 जुलाई तक हर हाल में कार्य प्रारंभ करें नहीं तो सभी संबंधितों पर प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी ने कहा कि हाल ही में पातेपुर प्रखंड के भ्रमण के दौरान टेकनारी पंचायत के एक वार्ड में ऐसा ही मामला सामने आया था जिस पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी वार्ड में अगर राशि निकाल ली गई है और कार्य नहीं कराया गया है वहां के लिए 30 जुलाई तक का समय दिया गया है नहीं तो 1 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करा दी जाएगी।जिलाधिकारी के साथ इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी हाजीपुर आदि उपस्थित थे।