जहानाबाद । बिहार के जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के बड़हरा गांव में चंदेश्वर विंद को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इस मामले पर घायल चंदेश्वर बिंद और स्थानीय ग्रामीण एवं घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामबली सिंह यादव ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मजदूर को अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल किया जाना बेहद ही निंदनीय है। घायल व्यक्ति कोसियामा गांव का निवासी बताया जाता है। ग्रामीणों के मुताबिक दो अपराधी इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। ग्रामीण ने बताया कि गांव में स्थानीय मुखिया के द्वारा नरेगा योजना के तहत गांव में गली में ईट सोलिंग का काम चल रहा था। इस सोलिंग के विरोध में गांव के दो युवक ने मजदूर को टारगेट करते हुए जांघ में गोली मार दी ताकि काम बाधित हो जाए। इस पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और विकास के कामों में रोड़ा बन रहे हैं ऐसे में सरकार को चाहिए कि अपराधियों पर नकेल कसते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करें।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन