November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जिला पदाधिकारी ने अपने क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Ben News 24 Live

जहानाबाद। जिले के जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर जहानाबाद जिले में आधारभूत संरचनाओं के विकास, उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण हेतु पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम मल्लहचक मोड़ अवस्थित स्पोर्टस कॉम्पलेक्स इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निरीक्षण किया एवं परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को नियमित रूप से सफाई करने का निर्देश दिया एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को साफ सफाई व्यवस्था का नियमित रूप से अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त बैडमिंटन स्टेडियम में मल्टी जिम संस्थापन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में ओपन जिम के संस्थापन हेतु विभाग से समन्वय कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को निर्देश दिया गया कि उक्त स्टेडियम के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल से प्राक्कलन प्राप्त कर विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अग्निशमन व्यवस्था को भी प्राक्कलन में सम्मिलित करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा गांधी मैदान के समीप बन रहे खेल भवन सह व्यामशाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। कनिय अभियंता, बिहार भवन निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि उक्त संरचना दो तल हेतु प्रस्तावित है जहां मल्टी जिम, ताइक्वांडो, रेसलिंग, भारत्तोलन, टेबल टेनिस आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त संरचना की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए स्वतंत्रता दिवस तक निर्माण कार्य पूर्ण कर जिलावासियों को संसाधन स्वरूप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा सोलर पैनल के संस्थापन हेतु उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को संबंधित विभाग से पत्राचार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कला संस्कृति एवं युवा विभाग से खेल भवन व्यामशाला के प्रबंधन एवं संचालन हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।