हाजीपुर(वैशाली)बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा संयुक्त रुप से महुआ और चेहरा कलां में एरिया डोमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में दंडाधिकारी पुलिस,पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे।फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोग संगम एवं धैर्य के साथ पर्व को मनाने में सहयोग करें ताकि वैशाली की गंगा -जमुनी तहजीब का सुंदर मिसाल पेश किया जा सके।जिलाधिकारी एरिया डोमिनेशन के बाद महुआ प्रखंड के चक मोजाहिद,हसनपुर ओस्ती तथा डोगरा का भी भ्रमण किए और स्थानीय लोगों से मिलकर जिला में चल रहे विकास के कार्यों की फीडबैक प्राप्त किया।जिलाधिकारी चेहरा कला प्रखंड के चेहरा कला,अबाबकरपुर और खाजे चांद छपरा का भ्रमण किए और नल का जल,बिजली की उपलब्धता,विद्यालय संचालन आदि की जानकारी स्थानीय लोगों से प्राप्त किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उनके विशेष कार्य पदाधिकारी श्री स्वप्निल,अनुमंडल पदाधिकारी महुआ आदि उपस्थित थे।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली