हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष की उपस्थिति में बालू के अवैध खनन , परिवहन और भंडारण पर रोकथाम की समीक्षा की गयी और जिला खनन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि बालू के अवैध खनन , परिवहन और भंडारण की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई करें । जिलाधिकारी ने कहा कि इसकी नियमित जाँच करें और प्रत्येक प्रन्द्रह दिन पर की गयी कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध करायें । बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि 30 जून के मध्य रात्रि से बालू का खनन प्रतिबंधित किया गया है और यह रोक अगले तीन माह अर्थात जुलाई , अगस्त और सितम्बर तक लागू रहेगा । इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बंदोवस्तधारी द्वारा उनके स्टॉकिस्ट अनुज्ञप्ति स्थल पर स्टॉल का भौतिक सत्यापन प्रतिदिन करायी जाय तथा उनके द्वारा जारी किये गये ई – चालान का प्रतिवेदन प्रतिदिन लिया जाय । जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि तेरसिया घाट में हो रहे बालू की अवैध खनन स्थल की जाँच गुगल प्रो ऐप के माध्यम से चिन्हित कर अवैध खनन स्थल से वाहनों एवं उपकरणों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करायी जाय । उन्होंने कहा कि जिला में अन्य स्थलों से भी अवैध खनन की शिकायत मिलती है तो वहाँ त्वरित कार्रवाई की जाय । अंजानपीर के पास सुबह में बालू लेकर ट्रेक्टर मेन रोड पर खडे रहते हैं जिससे यातायात प्रभावित होता है । ऐसे ट्रेक्टर मालिकों की सूची बना कर अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके । बैठक में उपस्थित डीसीएलआर के द्वारा बताया गया कि बाया नदी और नून नदी में भी गाद की समस्या है । जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि इसका आकलन किया जाय और उसकी सूची कार्य विभागों को उपलब्ध करा दिया जाय ताकि गाद का उपयोग निर्माण विभागों के द्वारा किया जा सके । जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी छापामारी के लिए निकलें तो पूरे दल – बल के साथ निकलें , अगर जरूरी हो तो अतिरिक्त पुलिस बल की माँग कर लें।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली