रणजीत कुमार की रिपोर्ट।
नवादा शहर में जाम की समस्या को कम करने की प्रशासनिक कवायद को एक बड़ा बल तब मिला जब सोमवार को रोटरी क्लब द्वारा 5 ट्रैफिक बैरिकेड हैंड ओवर किया गया। रोटरी के सदस्यों ने जिला परिवहन पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा और अनुमंडल पदाधिकारी सदर उमेश कुमार भारती को बैरिकेड सौंपा। दोनों अधिकारियों ने इस कार्य के लिए रोटरी के सदस्यों को धन्यवाद कहा।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नवादा डीएम उदिता सिंह द्वारा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मुहिम शुरू कराया गया है। शहर के अंदर के सभी बस स्टैंड को बुधौल शिफ्ट किया जा रहा है। 12 जुलाई की तिथि का निर्धारण बस स्टैंड शिफ्टिंग के लिए किया गया है। इसके अलावा दुसरे जिले से 30 होमगार्ड जवानों को बुलाया गया है। ट्रैफिक कंट्रोल के काम में इन जवानों को विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात किया जायेगा।
ट्रैफिक बैरिकेड प्राप्त करने के मौके पर डीटीओ ने कहा कि परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। हर शनिवार को अभियान चलाया जाता है। लोग हेलमेट अवश्य पहनें, इससे शारीरिक हानि को कम किया जा सकता है।
एसडीएम ने कहा कि शहर में लगने वाले जाम को नियंत्रित करने का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। इसी कड़ी में रोटरी क्लब का सहयोग मिला है। प्राप्त बैरिकेड को चौक-चौराहों पर लगाया जाएगा। प्रशासन ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास कर रही है। आम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है। इस दौरान रोटरी क्लब के कई सदस्य मौजूद थे।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता