October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ

Ben News 24 Live

जहानाबाद। जिले के शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 57वें रविवासरीय साप्ताहिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम काको प्रखंड के बढ़ौना गांव में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत पौधों का पूजन एवं रक्षासूत्र बांधकर मंत्रोच्चारण के साथ पंद्रह सौ फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।उपस्थित लोगों ने इसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने का संकल्प भी लिया। बढ़ौना गांव निवासी किसान ब्रजेश कुमार के निजी जमीन पर एक हजार सागवान, चार सौ पपीता, दस आम,दस अमरुद, पचास नींबू, दस कटहल, पंद्रह केला पांच सहतूत के पौधों का रोपण किया गया।प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के सक्रिय कार्यकर्त्ता सह किसान पुत्र इंजीनियर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गायत्री परिवार के वृक्षारोपण कार्यक्रम से प्रभावित होकर अपने निजी जमीन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम करने का प्रस्ताव अपने परिवार के समक्ष रखा जिसे परिवार वालों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।तदोपरान्त गायत्री परिवार के एक सौ से अधिक की संख्या में शामिल महिला एवं पुरुष कार्यकर्त्ताओं ने मिलकर वृक्षारोपण के तहत पंद्रह सौ पौधों को रोपने का कार्य संपन्न किया। रविवार को ही प्रातः मखदुमपुर प्रखंड के आंकोपुर गांव में गायत्री परिवार के द्वारा सचिवालय सहायक राकेश कुमार के निजी जमीन पर दस आम के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार, जिला समन्वयक कुमार श्रीकांत, ट्रस्टी श्यानारायण कुमार,हरी जी,संजय कुमार, कौशल कुमार,हरेन्द्र कुमार, रामनारायण प्रसाद,कृष्ण बल्लभ शर्मा, प्रमोद कुमार, दिनेश यादव, धर्मेंद्र कुमार,भारती जी,रंगनाथ शर्मा,संतोष जी,रमेश जी मंटू ,रामजी,गोविंद,गोपीकृष्ण, दिवाकर चंदन कुमार एवं महिला मंडल के सक्रिय परिजन अनिता देवी ,शोभा देवी,उम्दा देवी,ममता देवी, नीरु कुमारी,रिंकु देवी,सुनीता देवी पूनम देवी, विद्या देवी उपस्थित थे।