लखीसराय प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमहरा के ग्राम अमहरा में कालीस्थान के निकट चबूतरा पर भाकपा माले के जन संगठन अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की बैठक की गई ।बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड उमेश साव ने किया ।बैठक में ब्रह्मदेव पासवान, राम यादव लीवर यादव बीजो पासवान,राजेन्दर राम भगीरथ यादव महेन्द्र साव धर्मेन्द्र मॉझी कृष्ण मॉझी नकुल मॉझी रघुनन्दन मॉझी किशोरी मॉझी बिपो मॉझी शिवन मॉझी मनोज मॉझी साजो शर्मा चामो मंडल रामेशर मंडल अजीत साव गरीब साव प्रमोद मंडल सहित कई ग्रामीण मजदूर किसान नौजवानों ने भाग लिया ।बैठक को संबोधित करते हुए कॉमरेड संजय कुमार अनुरागी भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ने कहा है कि आज पूरे देश नाजुक स्थिति के दौर से गुजर रही है ।एक ओर मोदी सरकार पूरे देश की सरकारी संपत्ति को बेच कर विदेशी कंपनी को मुनाफा देकर देश में कंपनी राज लाकर गरीबों बेरोजगारों के ऊपर हमला कर रोजगार को छीन रही है और एक ओर दलितों पिछड़ों नौजवानों अल्पसंख्यकों पर हमला कर सामंती साम्प्रदायिक फासीवाद ताकतों को मजबूत कर देश को हिन्दू मुस्लिम के नाम पर बॉटना चाहती है ।वहीं बिहार में नीतिश कुमार की सरकार गरीबों महादलितों बेरोजगारों को रोजगार देने में फेल हो गई है खेत मजदूर, मनरेगा मजदूरों को 100दिन भी काम नहीं दिया गया है न ही गरीबों महादलितों को बसने के लिए 5डिसमिल जमीन दी गई है ।श्रीअनुरागी ने कहा है कि अमहरा पंचायत के अमहरा गॉव के पास स्टेट बोरिंग के खराब हो जाने के कारण किसानों के कारण किसानों के बीच खेती करने में संकट पैदा हो गई है ।संबंधित पदाधिकारी को जानकारी देने के बावजूद भी पदाधिकारी बहरी बनी हुई है ।वहीं मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के पर कई रेलगाड़ी नहीं रूकने के वजह से यात्रियों को संकट का सामना करना पड़ता है अनेकों गरीबों खोमचेवालों का रोजगार छीन लिया गया है ।अनुरागी ने कहा है कि लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा विधान सभा के अध्यक्ष रहने के बावजूद आज लखीसराय प्रखंड हो या जिला के संबंधित पदाधिकारी सभी विकास कार्य को पिछड़ा बनाकर रखे हुए हैं ।संबंधित पदाधिकारी योजनाओं को कागज पर ऑडिट कर खानापूर्ति कर इति श्री कर देते हैं परंतु सरजमीन पर योजनाओं की जॉच नहीं करते हैं ।लखीसराय जिला में कमीशनखोरों और अफसर शाही का बोलबाला की वजह से योजनाओं में भारी पैमाने पर लूट जारी है ।अनुरागी ने कहा है कि अमहरा गॉव की जनता गरीब किसान नौजवानों खेत मजदूर सभा की सदस्यता ग्रहण कर कहा है कि ऐसे भ्रष्ट अफसर और गरीबों के अधिकार को लूटने वाला के खिलाफ हमलोग सभी एकताबद्ध होकर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मुकाबला करने के लिए तैयार हैं ।संजय कुमार अनुरागी ने कहा है कि आज जरूरत है मोदी नीतिश सरकार के खिलाफ सभी गरीबों किसानों छात्रों मजदूरों नौजवानों अल्पसंख्यकों की जन गोलवंदी ताकत ही मुकाबला कर मुँहतोड़ जवाब दे सकती है ।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित