लखीसराय मंडल कारा में छः महीने से बंद कैदी विकास की तबीयत अचानक खराब हो गया जिसे लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने पटना रेफर है लेकिन जेल प्रशाासन के अनमियतता के कारण पटना नहीं भेजा गया है 12 द्यंटे के बाद वैन न्यूज के पहल पर सारी व्यवस्था के बाद ही पटना भेजा गया नहीं तो कभी भी कैदी मौत हो सकती थी। कैदी विकास मामूली विवाद और मारपीट मामले में मंडलकारा में बदं था कैदी।
लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड में बीते छः महीने पूर्व घोद्यषा गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों के बीच थाने में रपट लिखाई गई थी एक पक्ष दोषी होने के कारण जेल भेज दिया गया था। इस संबध में मंडल कारा में बंद कैदी विकास कुमार पिता कहैयहरण सिंह के भाई अरूण कुमार ने बताया कि गांव के ही विजय सिंह और हमारे भाई के बीच घर के पास नाला का पानी बहाने को लेकर विवाद हुई थी जिसके बाद कहा सुनी और मारपीट में तबदील हो गई थी जिसमें विजय सिंह को काफी चोट आया था। जिसको लेकर पुलिस ने इसे जेल भेज दिया अचानक सिरदर्द और पेट में दर्द उठा लेकिन जेल प्रशासन के द्धार इसे चिकित्सकों के यहां नही दिखाया गया जिसके बाद तबीयत विकास की खराब होने लगी तब जेल प्रशासन लखीसराय सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने विकास के बेहतर ईलाज को लेकर पटना रेफर कल शुक्रवार किया था लेकिन जिला प्रशासन के जेल अधिक्षक के द्धारा पटना ले जाने के लिए कोई भी कागजात सही नहीं कि कटिबद्ध होकर लोग उग्र हुए जहा वेन न्यूज के पहल पर जिला अधिकारी संजय कुमार से वार्तालाप और उनके आदेश के बाद बिना कागजात पत्र सही किये विकास को पटना ले जाने के लिए एम्बूलेंस उपलब्ध कराया साथ ही पुलिस बल भी उपलब्ध करते हुए पटना ले जाने की तैयारी की ।
इस संबध में लखीसराय सदर अस्पताल के शिविल सर्जन धीरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि विकास की तबीयत खराब हो गयी थी हमारे चिकित्सकों के द्धारा पटना रेफर कल शुक्रवार को ही पीएमसीएच ले जाने के लिए कहां गया था । जिला अधिकारी के आदेश पर कागजाती प्रतिक्रिया तो होगी उससे पहले मरीज को ठीक चिकित्सा हो इसके लिए पटना जाने के लिए एम्बूलेंस और कुछ पुलिसकर्मी के साथ पटना भेजने की तैयारी की जा रही है। टीम का गठन बाद में भी हो सकता है पहले मरीज का ईलाज जरूरी है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित