November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

नवादा में आफत की बारिश, वज्रपात से महिला की मौत होने से मचा कोहराम

Ben News 24 Live

नवादा:- मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही नवादा में दर्दनाक मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के मड़पो गांव में बुधवार को वज्रपात से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मड़पो गांव निवासी गोरेलाल महतो की पत्नी शिवकुमारी देवी (40) खेत में काम कर घर लौट रही थी. इस बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. महिला बारिश से बचने के लिए पास के ही सामुदायिक भवन में जाकर छिपना चाही, तभी अचानक आकाशीय बिजली टूट पड़ा. बिजली की चपेट में आने से महिला बुरी तरह झुलस गई.
परिजनों के सहयोग से वज्रपात से बुरी तरह झुलसी महिला को चिंताजनक हालत में कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद कौआकोल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. घटना के बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना प्रदान किया है.
उन्होंने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार के आश्रित को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की बात कही. वहीं उन्होंने प्रशासन से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं आपदा राहत कोष से मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र प्रदान करने की मांग की है. बता दें कि बुधवार को सुबह से ही मौसम में पूरी तरह बदला है. नवादा के अधिकांश इलाके में जगह-जगह पर हल्की बारिश हो रही है।