लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाने के थाना अध्यक्ष चदंन कुमार की विदाई सूर्यगढ़ा निवासियों के लिए लोकप्रिय थाने दार अब बड़हिया के कंमान संभालेगें जबकि सूर्यगढ़ा में अब नये थाने दार के रूप में विध्ंयाचल कुमार को कंमान संभालेगे।
जबकि सूर्यगढ़ा के जाने माने संगठन के द्धारा आज विदाई सम्मान समारोह रखा गया है। जिसमें संकल्प संगठन के द्धारा थाना अध्यक्ष चंदन को विदाई दी गई है जिसमें सभी संगठन के लोग सम्मिलित होकर उनके द्वारा किए गए लगभग 3 सालों का कार्य वह जगजाहिर करते हुए आभार व्यक्त की है और कहा कि हर समय चंदन कुमार हर समस्त आने जाने वाले राहगीर मुसाफिर को एनएच 80 क्रॉस करने वाले कहा जाय तो पटना से भागलपुर मेन रोड से गुजरने वाले लोग थाने की दृश्य सजावट और यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था कराना यह सोचने पर मजबूर हो जाते थे इस तरह का जींदं भी होता है क्या इतना सुंदर और सजा धजा समस्त जगह लाइटिंग बैठने की उचित व्यवस्था एवं वाटर प्यूरीफायर ठंडा जल पीने की उत्तम व्यवस्था समस्त लोगों के लिए इनकी सबसे खास बात पब्लिक और पुलिस की दूरी को कम करना और वास्तव में इन्होंने काम किया है पहले लोग थाना में जाने से कतराते थे अपनी शिकायत लेकर चंदन सर को आने के बाद लोग बेझिझक थाने पर जाते थे और अपनी बात रखते थे संकल्प संगठन सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष चंदन की विदाई फूलों का गुलदस्ता चादर माला देकर उनका विदाई समारोह करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता है आने वाले वरिष्ठ पदाधिकारी सर्कल इंस्पेक्टर माननीय विजय जी का भी स्वागत किया गया जबकि नये पदस्थापित होने वाले नया थाना अध्यक्ष विंध्याचल कुमार किसी कारणवश समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए जिसके के लिए संकल्प संगठन उनका भी अभिनंदन करते हैं। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित