October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

17 जून को हुई हिसंक में कुल 42 लोग गिरफ्तार लुटे गए समान भी हुई बरामद

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के रेलवे स्टेशन पर पिछले 17 जून को भारी संख्या में उपद्रव्यों के द्धारा प्लेटफार्म पर तोड़फोड के साथ विक्रमशीला और जनसेवा के कुल 17 बोगियों को आग के हवाले कर दिया था । यहीं नही विक्रमशीला और जनसेवा एक्सप्रेस के लगे पार्सल बोगियों को भी लोगों ने लुट लिया जिसमें कई सामग्री को लुटा गया। तब से आजतक कुल पुलिस अनुंसधान में कुल 42 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें 32 लोगो ंको पुलिस ने जेल भेज दिया है। बाकी लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ चल रही है। हालांकि बता दे कि इस उपद्रव्यों में शामिल मास्टर माइड गिरोह को नहीं पकड़ा गया है। अबतक जो सीसीटीवी कैमरे में देखे गए विडियो ंफुटेज तस्वीरों कोें खंगाला गया है वह उपद्रव्यों अधिकतर लोग रामचन्द्रर पुर, पिपरिया और रामपुर चानन के है। हालांकि पुलिस सभी बिन्दुओं पर अपना काम जारी कर रखा है। अभी भी संतर मुहल्ले में छापेमारी जारी है।


इस संबध में किउल रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि 17 जून को उपद्रव्यों के द्धारा रेलवे को क्षति पहॅुची है उन हर बिन्दुओ ंपर एक एक व्यक्ति की पहचान हो चुकी है। कुछ तो जिला प्रशासन के द्धारा शहर में लगाएं गये सीसीटी कैमरा के आधार पर कुछ लखीसराय रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरा के आधार पर सभी फुटेज को खंगाला गया है जिसमें सभी की पहचान हो चुकी है साथ ही जिन लोगों ने पार्सल मे ंरखे सामग्री की लुट की है उन सभी सामग्री को भी बरामद किया गया है जिसमें खासकर संतर मुहल्ला, पंजाबी मुहल्ला और पिपरिया से बरामद हुई है। जिसमें कुल दो दर्जन से अधिक मिसिंग मशीन, 25 स्पीकर , 4 रेडियों, 4 एलसीडी बरामद हुई है। वर्तमान अभी के समय मे ंचार लोगो ंको हिरासत में लिया गया है। जांच पड़ताल जारी है ंछापेमारी हो रही हैै।