देर शाम तेज आंधी और ब्रजपात से एक युवती की मौत
चानन के भंडार गांव की घटना
लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के भंडार गांव मे ंदेर शाम तेज आंधी ओर ब्रजपात गिरने से एक युवती की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवती गिद्धोर गांव के रहने वाली है युवती की पहचान मुस्कान कुमारी पिता राजेश पासवान है जो कि अपने ननिहाल में पिछले छः महीना से रह रही थी और शाम को वारिस होने के कारण वह छत पर नहाने चली गई इसी बीच बज्रपात गिरने से युवती की शरीर जख्मी हो गया है अनान फानन में परिजनो लखीसराय जिले के सटे जमूई जिला में एक नर्सिग होम मे ंभर्ती कराया गया है जहां युवती को मृत घोषित कर दिया हालांकि वही पर पहॅुची पुलिस छानबीन करते हुए सुवह नौ बजे छोड़ा जिसके बाद ही परिजन और गांव के लोग एक झलक देखने को लेकर भीड़ एकत्रित हो गया है। घटना के बाद परिजनो ंमे कोहराम मचा हुआ है।
इस संबध में मृतक के परिजन कुष्णचंद महतो ने बताया कि बरसात हो रहा था कपड़ा को उठाने गई थी इसी दरम्यान बज्रपात गिरा जिससे पुरा शरीर झुलस गया है जसे जमुई ले जाया गया है वहां इसकी मौत हो गई है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित