October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लखीसराय मे हुए हिसंक पर खासबात चीत जी.आर.पी डीएसपी इमरान परवेज

Ben News 24 Live


लखीसराय रेलवे स्टेशन पर आज भी सूरक्षा को लेकर जीआरपी पुलिस तैनात
लखीसराय जिले में कल तक पिछले तीन दिनों तक जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण वातावरण के साथ भारत बंद में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी और इसके कारण कहीं भी हिसंक या प्रर्दशन की खबर नहीं मिली है। जबकि आज फिर एक बार रेल पुलिस अपने प्लेटफार्म लखीसराय में सुरक्षा का इतेजाम कर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने की कोशिश कि जा रही है जिसके दरम्यान रेल डीएसपी इमरान परवेज से खास बातचीत के दरम्यान बताया कि हमारा जॉन लखीसराय, जमूई, शेखपुरा, नवादा, झाझा, तक सभी स्टेशन को देखना पड़ता है लेकिन पिछले 17 तारीख को जनसेवा और विक्रमशीला एक्सप्रेस में जो उपद्रव्यों ने आग लगाई थी वह निंदा का विषय है इस मसले पर इन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां अलग अलग जगह पर फोर्स कम होने की बजह फोर्स की सं ख्या कम थी और उपद्रव्यों की सं ख्या करीबन तीन से चार सौ के आसपास था फोर्स उपद्रव्यों को रोकने की कोशिश की थी लेकिन इतना ही उपद्रव्य सराथियों को संख्या थी कि रोकना मुश्किल था।

हालांकि उपद्रव्यों की पहचान प्लेटफार्म पर लगे सीसीटी कैमरा और जिला प्रशासन के द्धारा लगे सड़कों पर सीसीटी कैमरा के आधार पर उपद्रव्यों की पहचान हुई है। अबतक कुल 28 लोगो को हिरासत में लिया गया है आज भी चार लोगो ंको हिरासत में लिया गया है लुटे गए कई सामग्री भी संतर मुहल्ले और पंजाबी मुहल्ले से बरामद हुई है। जबकि दुसरी और अंजल अधिकारी संजय कुमार ने भी बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है सुरक्षा का इतेजाम किया गया है