लखीसराय रेलवे स्टेशन पर आज भी सूरक्षा को लेकर जीआरपी पुलिस तैनात
लखीसराय जिले में कल तक पिछले तीन दिनों तक जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण वातावरण के साथ भारत बंद में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी और इसके कारण कहीं भी हिसंक या प्रर्दशन की खबर नहीं मिली है। जबकि आज फिर एक बार रेल पुलिस अपने प्लेटफार्म लखीसराय में सुरक्षा का इतेजाम कर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने की कोशिश कि जा रही है जिसके दरम्यान रेल डीएसपी इमरान परवेज से खास बातचीत के दरम्यान बताया कि हमारा जॉन लखीसराय, जमूई, शेखपुरा, नवादा, झाझा, तक सभी स्टेशन को देखना पड़ता है लेकिन पिछले 17 तारीख को जनसेवा और विक्रमशीला एक्सप्रेस में जो उपद्रव्यों ने आग लगाई थी वह निंदा का विषय है इस मसले पर इन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां अलग अलग जगह पर फोर्स कम होने की बजह फोर्स की सं ख्या कम थी और उपद्रव्यों की सं ख्या करीबन तीन से चार सौ के आसपास था फोर्स उपद्रव्यों को रोकने की कोशिश की थी लेकिन इतना ही उपद्रव्य सराथियों को संख्या थी कि रोकना मुश्किल था।
हालांकि उपद्रव्यों की पहचान प्लेटफार्म पर लगे सीसीटी कैमरा और जिला प्रशासन के द्धारा लगे सड़कों पर सीसीटी कैमरा के आधार पर उपद्रव्यों की पहचान हुई है। अबतक कुल 28 लोगो को हिरासत में लिया गया है आज भी चार लोगो ंको हिरासत में लिया गया है लुटे गए कई सामग्री भी संतर मुहल्ले और पंजाबी मुहल्ले से बरामद हुई है। जबकि दुसरी और अंजल अधिकारी संजय कुमार ने भी बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है सुरक्षा का इतेजाम किया गया है
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित