हाजीपुर। चौथी वाणी,दिल्ली पब्लिक स्कुल, सराय के निदेशक डॉ0 राजू खान ने कहा के माता – पिता को बच्चों को हमेशा ये विश्वास दिलवाना होगा के माता पिता ही उनके सबसे बड़े रोल मॉडल हैं। माता – पिता को देखकर बच्चे कई चीज़ सीखते हैं अगर देखा जाये तो सबसे पहला स्कुल माता पिता ही हैं। माता – पिता को ये सुनिश्चित करना होगा के उनके बच्चे कहाँ जा रहे हैं किसके साथ बैठ रहे हैं इस मामले को उनको बहुत संयम और सावधानी से काम लेने की जरूरत है। कई बार तनाव में आकर बच्चे नशे की तरफ चले जाते हैं तो ऐसे में माता पिता को चाहिए के वो बच्चों से दोस्त की तरह पेश आये और उनकी बातों को गहराई से समझे। बच्चे को किस तरह की दशा व दिशा देनी है ये माता – पिता ही बेहतर जानते हैं और उनको हमेशा ये प्रयास करना चाहिए के उनके बच्चे क्या चाहते हैं। हमेशा सकारात्मक माहौल रहें और बेहतर बातें हो जिससे बच्चों का मानसिक विकास हो और वो सही और गलत में अंतर करना सीखे। माता – पिता बच्चों के लिए एक दोस्त की तरह होने चाहिए और समय समय पर उनका मार्गदर्शन करते रहना चाहिए और उनको जागरूक करते रहना चाहिए लेकिन सबसे जरूरी ये है के माता पिता का खुद का रवैय्या किस तरह का है, अगर वो खुद नशा करते हैं तो अपने बच्चों को कैसे रोकेंगे इसलिए जरूरी है के वो इस बात का ख़ास ख्याल रखे ताकि इसका असर उनके बच्चों पर ना हो।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली