जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने पिछले दिनों लगातार संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सांसद कई गांव में पहुंचे, जहां लोगों ने पेयजल को लेकर शिकायत की। लोगों की मांग को लेकर सांसद ने पीएचईडी सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस दौरान चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने अपने क्षेत्र जहानाबाद के अतरी और दूसरे कई जगहों पर पानी की किल्लत से लोक अभियंत्रण विभाग के सचिव को अवगत कराया। जितेंद्र श्रीवास्तव ने सांसद को आश्वासन दिया है जो भी संभव होगा विभाग के द्वारा किया जाएगा। बता दें कि भीषण गर्मी की वजह से कई जगहों पर लेयर नीचे चला गया है। वहीं कई जगहों पर चापाकल खराब है। जिससे ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। सांसद की कोशिश है की विभागीय पहल से समस्या को दूर किया जाए। इसी को लेकर सोमवार को सांसद ने पीएचइडी सचिव से मुलाकात की।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन