November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

श्रावणी मेला की तैयारी का डीएम ने की समीक्षा,दिए गए दिशा – निर्देश

Ben News 24 Live

हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहे श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा की गयी।जिसमें सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर उपस्थित थे।सर्व प्रथम जिलाधिकारी ने यह जानना चाहा कि पूर्व के वर्षों में क्या-क्या तैयारी की गयी थी।क्योंकि पिछले दो वर्षों से कोविड -19 के कारण कांवर यात्रा नहीं निकल सका था।उप समाहर्त्ता नजारत वकील प्रसाद सिंह के द्वारा श्रावणी मेला 2019 के अवसर विधि-व्यवस्था,भीड़ नियंत्रण,यातायात नियंत्रण एवं काँवरियों की सुविधा के लिए की गयी व्यवस्था के बारे में बताया गया।उन्होंने बताया कि सोनपुर के पहलेजा घाट से श्रद्धालु जल का उठाव करते हैं और मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ पर जल चढ़ाते हैं।इस दौरान काँवर पथ का लगभग 33 कि ० मी ० की दूरी हाजीपुर प्रखंड से गोरौल प्रखंड तक वैशाली जिला में पड़ता है।जिलाधिकारी के द्वारा 2019 में की गयी सभी व्यवस्था इस वर्ष भी कराने का निर्देश देते हुए कहा गया कि यह लोक आस्था से जुड़ा हुआ है।जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त एवं श्रद्धालु भाग लेते हैं।इस बार दो वर्षों बाद श्रद्धालुओं को यह अवसर मिल रहा है जिसमें आपार भीड़ होने की संभावना है।इस स्थिति को ध्यान में रख कर तैयारी भी उसी के अनुरूप होनी चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण काँवर पथ की साफ – सफाई,जगह – जगह स्नान एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ – साथ पूर्व में जहाँ – जहाँ शिविर लगाया गया था उसे और बेहतर रूप में लगवाया जाय।जहाँ चिकित्सा की समुचित व्यवस्था भी रहेगी।जिलाधिकारी पूरे रास्ते में लाइटिंग की व्यवस्था,चलन्त वाटर टैंकर की व्यवस्था,चलन्त एम्बुलेंस की व्यवस्था,पेट्रोलिंग की व्यवस्था तथा प्रति एक किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था रखने का निदेश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि निजी लोग भी इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर व्यवस्था करते हैं परन्तु हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि किसी काँवरयात्री को कोई कष्ट न हो और खुशी-खुशी वे मार्ग पूरा कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि हाजीपुर – मुजफ्फरपुर एनएच -22 का पश्चिमी लेन शनिवार,रविवार एवं सोमवार के लिए पूरी तरह से काँवरियों के लिए होगा जिसमें भारी वाहन सहित अन्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा।इन तीन दिनों के लिए पूर्वी लेन से हीं आने – जाने दोनो की व्यवस्था परिचालित करायी जाएगी।मुख्य पथ पर जितने जगह टर्न बने हुए हैं वहाँ ड्रॉप गेट बनायी जाय ताकि अवरोध न उत्पन्न हो और कॉवर यात्रा सहज रहे। हाजीपुर – महुआ मोड़ पर ड्रॉप गेट या ड्रम लगाकर वाहनों का परिचालन कराने की व्यवस्था बनाने का निदेश दिया गया।कार्यपालक अभियंता , विद्युत को हाजीपुर शहरी क्षेत्रान्तर्गत यथा-पुराना गंडक पुल एवं नया पुल गंडक पुल होते हुए आने वाले मुख्य सड़कों में एवं अदलवाड़ी से यादव द्वार तक पथ में तथा हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली पथ में रामाशीष चौक,एकारा पुल,सराय बाजार,भगवानपुर अड्डा आदि स्थलों तथा स्थायी कैम्प एवं अस्थायी कैम्पों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने एवं लाईटिंग व्यवस्था निश्चित रूप से कराने का निदेश दिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी,हाजीपुर को राय विरेन्द्र सिंह कॉलेज में एक अतिरिक्त कैम्प जिसमें संबंधित विभाग से समन्वय कायम कर पेयजल,शौचालय,लाईटिंग व्यवस्था, साफ – सफाई व्यवस्था आदि कराने का निर्देश दिया।काँवरिया हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में मादक पदार्थों का सेवन नहीं करें।इसे सुनिश्चित कराने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया।डीजे के उपयोग पर पूर्णतया रोक है।श्रावणी मेला के दौरान काँवरियों के आवागमन के पथ में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने हेतु सभी संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया।भगवानपुर प्रखंड में कन्ट्रोल रूम का निर्माण कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी, भगवानपुर एवं अनुमंडल पदाधिकारी,हाजीपुर को निर्देश दिया एवं उक्त नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।