September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

पर्रयावरण दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट में ADJ,1आशुतोष कुमार झा नें किया वृक्षारोपण।

Ben News 24 Live

रणजीत कुमार की रिपोर्ट।

नवादा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट प्राँगण में वृक्षारोपण किया गया।एडीजे.1 आशुतोष कुमार झानें बताया की हमारी पुरी पृथ्वी व धरा को हरित्मा बनानें के लिये पेड़ पौधों का लगाना बहुत जरुरी है। साथ हीं साथ जो प्राणवायु आॅक्सीजन है।उसके लिये भी हम एक AC लगाते हैं उससे जितना हमें सुख नहीं मिलता है उससे ज्यादा पृथ्वी के ऊपर वो भार क्रिएट करता है। और एक पौधा 96 AC के बराबर आॅक्सीजन देती है,अपनें जीवन काल के दौरान तीन गुणा प्राण वायु भी देता है।कोरोना काल में हमलोगों नें देखा की जो आॅक्सीजन ,मास्क की जरुरत पडी़ वो अगर हम सभी नें पेड़ पौधों को अधिक से अधिक लगाया होता या फिर विस्तार किये हुए रहते तो इतनी सारी परेशानियाँ हम सभी को झेलना नहीं पड़ता ।साथ हीं साथ एडीजे.1 आशुतोष कुमार झा नें आम जनमानस से अपील किया की वृक्षारोपण केवल विशेष दिवस पर नहीं करें जब जहाँ मौका मिले हमारी धरा को एकदम सुन्दर व हरा भरा बनाये रखनें का भरपुर प्रयास करें।इस अवसर आशुतोष कुमार झा-A.D.J. 1
श्री राधे श्याम शुक्ला
प्रधान न्यायाधीश।
श्री अमित कुमार पाण्डेय
प्रभारी सचिव। डी.एल.एस.ए. सह
A.D.J.-12
आशुतोष कुमार राय-A.D.J-7
श्री दिबाकर कुमार।
जुडिशियल मजिस्ट्रेट।
(6)संगीता कुमारी-मुन्सिफ़।
हिमांशु भारगर-मजिस्ट्रेट।
श्री जैकी हैदर-नाजिर।
राकेश कुमार, कुणाल कुमार, शुशील कुमार, दिबाकर कुमार, अमित कुमार। वैगरह वृक्षारोपण मे शामिल थे।