जहानाबाद । जिले के विद्युत विभाग के द्वारा बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में अनवरत छपेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया की मखदुमपुर प्रखंड के कोहरा में मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहां एक वयक्ति को मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।जिस पर 136792 रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाते मखदुमपुर थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। वहीं दूसरी ओर जहानाबाद प्रखंड अंतर्गत मानदे बिगहा एवं इसे बिगहा में मीटर जांच अभियान चलाकर पांच लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो में राजेश साव पर 6847 दिलीप दास पर 23461 भैरोनंद साव पर 11007 बिनोद कुमार पर 5040 एवं रामतार बिंद 5040 पर का जुर्माना लगाते हुए कोडोना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाआ है। इस जांच अभियान दल में सहायक विधुत अभियंता राहुल कुमार कनीय विधुत अभियंता प्रदीप कुमार साह सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन