लखीसराय जिले के अनुमंडल कार्यालय में आज ग्रामीण क्षेत्र शरमा पंचायत वासियों को राशन कार्ड वितरण किया है जिसका शुभांरभ अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार के द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों को पौधा गिफ्ट देकर किया गया है। इस मौके पर जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र, डीसीएलआर रीतु शर्मा, उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की शुरूआती तौर पर राशन कार्ड वितरण के विषय में जानकारी लोगों को दिया गया है जिसमें अंत्योदय कार्ड के तहत मिलने वाले राशन की जानकारी दी गई । इस संबध में विशेष जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा और पूर्व में गांधी जी के सपनो को स्वीकार किया गया है इनका कहना था कि प्रशासनिक गरीबो के द्वार तक पहॅुचकर लोगों को सुविधा कार्य पहॅुचाये। अत्योदय कार्ड संरक्षण विभाग नेतृत्व और मार्गदर्शन में उपभोक्ताओं को मिलता रहेगा। ज्ञात हो कि खाध एंव उपभोक्ता सरंक्षण के तहत विभाग लखीसराय के द्वारा अबतक 1482 अंत्योदय राशन कार्ड आवंटित किया गया है सूर्यगढ़ा में 421, पिपरिया 98, लखीसराय सदर 421, बडहिया 185, चानन 109, रामगढ़ एंव हलसी में कुल 185 अंतोदय राशन कार्ड लाभुको तक पहॅुचाया गया है।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत