October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में।

Ben News 24 Live

लखीसराय दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट मोड़ में है। दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार के द्वारा शहर में अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत लखीसराय शहर के दोनों ओर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण को हटाने को लेकर काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ जिला मुख्यालय से नया बाजार होते हुए पुरानी बाजार विद्यापीठ चौक तक सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए बताया गया कि सड़क के 6 फीट के बाद ही अपना व्यवसाय करें। और अतिक्रमण किए गए स्थान को अतिक्रमण मुक्त रखें। इसमें लापरवाही बरते जाने पर जिला प्रशासन के द्वारा सभी सामानों को जप्त कर लिया जाएगा। बताया गया कि दुर्गा पूजा त्योहार में काफी ज्यादा भीड़ होती है। और स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती हैए शहर के जमुई मोड़ से विद्यापीठ चौक तक सड़क के दोनों और स्थानीय दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही इसका अनुपालन नहीं किए जाने पर जिला प्रशासन के द्वारा दुकानदारों के समान को जप्त करते हुए कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।