November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

याद किए गए प्रधानाचार्य मो हसन खान हुआ शोक सभा

Ben News 24 Live


लखीसराय चानन प्रखंड के उच्च विद्यालय रेउटा गोपालपुर मे विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मो हसन खान के निधन के बाद विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र के दर्जनों बुद्धिजीवी लोगों के साथ शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान संदीप कुमार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्य स्व मो हसन को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं शोकसभा कार्यक्रम मे वक्ताओं ने पूर्व प्रधानाचार्य मोण् हसन खान के कार्यकाल के दौरान उनके कार्यशीली को याद किया गया।तत्कालीन सहायक शिक्षक व सेवानिवृत्त शिक्षक बाँके बिहारी शर्मा ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए कहा की विद्यालय स्थापना काल 1967 से 1993 तक उन्होंने विद्यालय मे अपनी सेवाएं दी। उस दौरान कम संसाधन होते हुए भी विद्यालय मे छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान किया।उनके पढ़ाये छात्र आज बड़े बड़े पदों पर सुशोभित है। उन्होंने कहा की वे बिज्ञान के शिक्षक थे और उस समय ज़ब प्रयोगिकी की कोई व्यवस्था नहीं थी उस वक़्त छात्रों को टेबल पर प्रयोगिकी का अध्ययन करवाते थे। वहीं उनके अनुशासन की चर्चा आज भी होती है। उन्होंने बताया की ज़ब वों ऑफिस से बाहर निकलते थे तब सभी छात्र अपने अपने क्लास मे नजर आते थे। सहायक शिक्षकों को लगातार वर्ग क्लास मे रखते थे। वहीं नवल किशोर महतो ने कहा की वे मुस्लिम समुदाय से आते थे लेकिन विद्यालय मे सरस्वती पूजा करवाते थे। शिक्षक ज़ब नहीं आते थे तो वे खुद बिज्ञान के शिक्षक होते हुए भी संस्कृत विषय पढ़ाया करते थे। इसी दौरान अन्य वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके दूरदर्शि विचारों को शिक्षकों को अपनाने की अपील की गई। मौक़े पर रामदेव मंडल, नगीना, मो हनीफ खान, नुनुलाल यादव,डॉ राजेंद्र वर्मा,डॉ प्रकाश मंडल,सत्यनारायण सिंह, राजो भगत सहित शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।