October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

किशोर ,किशोरी नेतृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहाट पंचायत के नावाडीह महादलित टोला में उड़ान परियोजना के अंतर्गत किशोर किशोरियों के साथ किशोर ,किशोरी नेतृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत मे प्रखण्ड समन्वयक द्वारा संबोधन मे कहा की इस तरह के कार्यक्रम से किशोर, किशोरियों को क्षमता वर्धन एवं सशक्त बनने मे बढ़ावा मिलता है और युवाओं को आर्थिक, आत्मनिर्भर, सशक्तिकरण के अवसर प्रदान होता है इसके बाद किशोर , किशोरियों द्वारा अपना लक्षय को अपनाते हुए पेंटिंग के माध्यम से प्रकट करने का काम किया बाल विवाह, बाल श्रम, नशा, दहेज प्रथा, विद्यालय और स्वास्थ देखभाल जैसे मुद्धो पर रैली का आयोजन किया गया जो की रैली मुसहरी टोला से होते हुए दास टोला तक गया जिसमे किशोर, किशोरियों द्वारा नारे लगाया गया नारे का बोल इस प्रकार से थे बेटी हु तो गम नही, हम किसी से कम नही सस हमलोगों ने ठाना है ।बाल विवाह मिटाना हैं आधी रोटी खायेंगे फिर भी स्कूल जायेंगे बाल श्रम करवाओगे तो जेल की हवा खाओगे बाल विवाह ऐसी नादानी जीवन भर आंखों में पानी खुशबू हो हर फूल में स सब बच्चे स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ले आदि नारे के साथ रैली को सफल बनाया गया की साथ ही पेंटिंग बनाई गई । उसके उपरांत किशोर किशोरियों ने कबड्डी और स्किपिंग रोप खेल खेला इस मौके पर विकास मित्र तथा ग्रामीण महिला एवं पुरूष का सहयोग सराहनीय रहा ।