मुगेर लोक सभा हॉट सीट बना हॉट जहां दो प्रत्याशीयों के बीच कांटे की टक्कर चुनाव प्रचार के लिए पहॅुचे तेजस्वी यादव।
बिहार के मुगेर लोक सभा सीट अब दो दिग्गजो की बीच कांटे की टक्कर बाला सीट बन गया है जिसमें पहले से जीते जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह है तो दुसरी ओर हाल में आर जे डी पार्टी से बने उम्मीदवार अशोक महतो की धर्मपत्नी कुमारी अनिता है दोनों प्रत्याशी अपने अपने रणक्षेत्र में जीत सुनिश्चित करने को तैयार है दोनो पक्षो का दावा मुगेर सीट की लोकसभा पर जीत का कर रहे है वही दूसरी ओर अब कुछ ही दिन चुनाव प्रचार में समय बच गया है जहां आज आर जे डी के वरीय नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चानन प्रखंड के मंहथ स्टेडियम में पहॅुचकर कुमारी अनिता के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहॅुचे थे लोगों को संबोधित कर भारी मतो से विजय बनाने की अपील की है। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा है कि 2024 में मोदी ने हिन्दु मुश्लिम का बाटने का काम किया है कभी जाति के नाम पर कभी स्नातक का नाम पर लोगों को गुमराह किया है आज 17 सालो में मोदी की सरकार कितने लोगों को रोजगार दिया है हमने कुछ दिनों में सरकार बनते ही 5 लाख की नौकरीया बरोजगारो को दिया है। मोदी की सरकार ने उलटे नौजवानो से नोकरी छीनने का काम किया है आज बडे बडे संस्थान जहो लोगों को रोजगार मिलता उसे निजीकरण करण कर सबको बेचने का काम किया है आज रेलवेए एयरपोर्टए भारत पेटोलियमए एयर इंडिया से लेकर बीसीएनएल तक की कंपनीयों को निजीकरण कर लोगों को मिलने बाले रोजगार को छीन लिया है। लखीसराय जिले की चानन की जनता अपना प्रेमस्नेह से हमेशा लालू जी के हाथो को मजबुत करने का काम किया है आज कुमारी अनिता को लालू यादव के द्वारा मुगेंर लोकसभा चुनाव से टिकट मिला है इन्हे भी आप अपना बहुमत देते हुए भारी मतो से विजय बनाने का काम करेगें । हमारी सरकार बनी तो फिर एक बार बरेाजगारों को रोजगार मिलेगा। किसानो को अपन हक मिलेगा। इस मौके पर आर जे डी के सभी बडे नेता और कार्यकर्ता में वीआईपी पीर्टी के जिला अध्यक्ष सकलदेव बिन्द, प्रेम सागर यादव, परशुराम यादव, कामेश्वर यादब, बजरंगी यादव, रामसनेही पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मंच पर उपस्थित मौजूद रहे है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित