November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

9 दिवसीय श्री श्री 108 महालक्ष्मी नारायण यज्ञ के आयोजन पर एक शाम शहीदो के नाम

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड अतंगर्त धनबह गांव में आयोजित 9 दिवसीय श्री श्री 108 महालक्ष्मी नारायण यज्ञ के समापन के बाद भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। आज की शाम शहीदों का नाम जिसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल से आए हुए कलाकारों के द्वारा आज की शाम शहीदों के नाम वहां उपस्थित लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि हमारे देश के सैनिकों पर हमें गर्व है संबोधन के बाद गायक सतीश कुमार के द्वारा गणेश वंदना से शुरू हुई भक्ति जागरण का गीत हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए कलाकारों में पूजा राज, काजल कुमारी, अमन, मोना भावना, रॉकी सहित अन्य कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत पेश किया गया वहीं दर्शकों के द्वारा भक्ति जागरण का लुफ्त उठाते रहे इससे पूर्व कार्यक्रम शुरू होने से पहले बाहर से आए हुए कलाकारों एवं अतिथियों को उप मुखिया सकलदेव बिंद , प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव के द्वारा सभी कलाकारों को गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यज्ञ के नेतृत्व कर रहे जयदेव महाराज जी मंच संचालन कर रहे हैं पी एन शेखर, मंच संचालन शिबू कुमार, सुनील कुमार वर्मा, हरिचरण साव, शंभू नाथ मंडल, सुधीर मंडल, राजेंद्र राय सहित म्यूजिशियन मनीष कुमार एवं बम बम कुमार तथा सुनील कुमार उपस्थित थे।