September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लोकसभा चुनाव से पूर्व हाई अलर्ट और पैदल मार्च

Ben News 24 Live


बिहार में जल्द लोकसभा चुनाव होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पुरी तैयारी की है इसी तैयारी को लेकर नक्सल प्रभावित इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने को लेकर चुनाव आयोग पुरी तरह से तैयार है इसी तैयारी और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए किऊल थाना अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार के नेतृत्व में किऊल थाना पुलिस एवं एसएसबी के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च किया गया जिसमें किऊल वृंदावन घोसी कुंडी, मोहन कुंडी, बिछवे, लाखोचक, सिंगारपुर सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया गया और शरारती तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया अगर चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया गया तो खैर नहीं वही साथ ही आम जनों को यह विश्वास दिलाया गया कि आप निडर होकर मतदान करें इस अवसर पर एस आई रमेश पासवान संहिता अन्य जवान उपस्थित थे।
जबकि इस संबध मे ंलखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने सभी थानो और एसएसबी कैम्प को हाई अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है और सभी को हिदायत दी गई है चुनाव से पूर्व सभी बुथों पर कड़ी सुरक्षा के साथ साथ मतदाता को आने जाने तथा मतदान के दिन कोई भी परेशानी दिखे या शिकायत मिलती है उस पर तुरंत एक्सन लेकर कार्रवाई करे।