September 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सहायक बंदोस्त पदाधिकारी दर्जनो लोगों पर किया मामला दर्ज।

Ben News 24 Live


चानन।मंगलवार को प्रखंड के सहायक बंदोबस्त सह शिविर प्रभारी राजकमल को पंचायत सरकार भवन कुंदर मे महुलिया गाँव की कुछ महिलाओं के द्वारा हंगामा कर दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने का मामला समाने आया है। जिसको लेकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक एवं चानन थाना मे जाकर आवेदन दिया गया है। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कमल ने बताया की मंगलवार को ज़ब हमें कुंदर पंचायत सरकार भवन मे कार्य निपटा रहे थे तभी महुलिया गाँव की कुछ महिलाएं आई और हंगामा करते हुए मेरे साथ जातीसूचक गाली गलौज करते हुए मुझको फसाने के उदेश्य से मेरे साथ गलत दुर्व्यवहार करने लगी।इसी दौरान उनलोगो के द्वारा मेरा मोबाइल तथा डायरी को भी छीन लिया गया है। उन्होंने बताया की पूर्व मे भी महुलिया गाँव के लोगों के द्वारा मारपीट तथा गाली गलौज किया गया था।हालांकि इस मामले को पुलिस जांच में जुटी है जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा।