लखीसराय जिले के चानन थाना के अंतर्गत वित्तिय साल 2013 में धनवाद इंटर सिटी एक्सप्रेस में नक्सली वारदात में शामिल नक्सली चंदु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चानन थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दानापुर इंटर सिटी एक्सप्रेस में पुलिस सहित दो लोगों की हत्या मामले में चंदु यादव एक नक्सली अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ये पिछले 2013 में दानापुर रेल डिवीजन अंतर्गत क्यूल झाझा रेल खंड के बीच कुंदर हाल्ट के पास पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में नक्सलियों द्वारा घंटो टेªन को रोककर पब्लिक पर अत्याचार एंव गोली मारकर हमला कर किया गया था जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई थी उक्त मामले में नक्सली चंदू यादव के पुत्र रामदेव यादव उर्फ गंगू यादव फरार चल रहा था सूचना पर इसकी गिरफ्तारी हुई इसके अलावे ट्रेन पर हमले करने सहित अलग.अलग दो.तीन और भी मामले दर्ज है इसकी जांच की जा रही है । सूत्रों की माने तो नक्सली कांड में चंदु यादव बेल पर था जब कोर्ट ले जाया गया तो परिवार वालो से यह जानकारी मिली कि यादव कुछ दिन पहले ही बेल पर रिहा था कागज थाने में दर्ज नहीं होने के कारण इसकी गिरफ्तारी हुई है। नक्सली चंदु भागलपुर में था अपने धर आने के बाद इसकी गिरफ्तारी कर कोर्ट ले जाया गया था।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित