November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

नक्सल छोड़ मुख्य धारा में जोड़ने को लेकर आदिवासियों इलाके में चला नुक्कड़ नाटक

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले में फिर एक बार नक्सलियों की चहल पहल शुरू हो गया है जिसकी भनक जिला पुलिस से लेकर नक्सल क्षेत्र में काम कर रहे एसएसबी वटालियन, कोबरा और बीएसएफ के कंमाडेट को लगी जिसके बाद जिला पुलिस कप्तान पंकज कुमार तुरंत तत्काल मिटिगं कर जानकारी ली फिर नक्सल क्षेत्र में जवानों की पैदल मार्च अभियान शुरू किया गया है यही नहीं नक्सल छोड़कर मुख्य धारा में जुटने को लेकर नक्सल क्षेत्र के अभियान एसपी मोती लाल ने अपनी गस्ती दल को बढ़ाते हुए आदिवासियों को मुख्य धारा में जोड़ने को लेकर नये नये कदम उठाने लगे आज भी नक्सल एसपी अभियान के द्वारा बासमतिया, चुहरमाल, कुडाव, कछुआ , पीरी बाजार अतंगर्त बंगाली बांध, कजारा, राजघाट कोल, महजनवा कोड़ासी और बंगाली बांध सहित अन्य इलाको में नक्सल छोड़ मुख्य धारा में जुटने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है।
इस संबध में लखीसराय के नक्सल प्रभावित इलाके के नक्सल एसपी अभियान ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत आदिवासियों इलाको में आदिवासी के विकास एवं उनसे जुडे कई विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाएं गए है इसी योजना के तहत आज विभिन्न जंगलो में बसे लोगों के बीच नक्सल छोड़ मुख्यधारा में जुडने एवं इनकी समस्या को सरकार तक पहॅुचाने को लेकर नोटबुक किया गया है इसके अलावे लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है।