September 8, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

ट्रिपल हत्या कांड मामले का हुआ खुलाशा

Ben News 24 Live

अशीष चौधरी कोर्ट में सेलेन्डर करने के बाद लखीसराय की पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली
बिहार के लखीसराय में ट्रिपल मंर्डर केश में सनकी आशीष चौधरी अधिवक्ता के मारफत आज लखीसराय कोर्ट मेंसेलेन्डर किया है।
बिहार के लखीसराय में बीते 20 नवम्बर छठ पूजा के अगले सुबह करीबन सात बजे एक ही परिवार को 6 लोगों को सनकी आशिक आशीष कुमार ने अपनी प्रेमिका दुर्गा झा के विवाद होने के बाद सुवह में पुरे परिवार को जान मारने की नियत से गोली चलाया था जहां तीन लोगो की मौत हुई थी जबकि तीन अन्य घायल हुआ जिसका ईलाज अबतक पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। हालांकि पुलिस ने अशीष की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विभिन्न इलाकों में छापेमारी की थी, यही नही इसके भाई के धर पर सयुक्त घर पर भी तत्काल सेलेन्डर करने का नोटिस जारी किया था इसके अलावे कुर्की जप्ती को लेकर प्रतिक्रिया में शुरू किया था जहां कोर्ट मे कल कुर्की जप्ती का आदेश मिलने की आशा था लेकिन कुर्की जप्ती से पहले हत्यारा सनकी आशीष चौधरी ने एक राजनेता के इशारे सोची समझी साजिस के तहत आज सुवह लखीसराय में कोर्ट में सेलेन्डर किया है जहां पुलिस को भनक तक नहीं लगी है। बाद में पता चलने के बाद लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार कबैया थाना प्रभारी के द्वारा दिए गये जांचसीट रिमांड वांड पर लखीसराय मंडलकारा से सनकी आशीष कुमार को कल रिमांड पर ले सकती है। फिलहाल हत्या का कारण अबतक संस्पेस बना हुआ है। ज्ञात हो कि सनकी आशीष चौधरी ने प्रेमिका दुर्गा झा के तीन लोगों की हत्या र्की थी जिसमें चंदन कुमार ,प्रेमिका दुर्गा झा के गलत व्यवहार के कारण गोली बारी की घटना हुई थी इसके दो दिन पूर्व रात में दोनो परिवार के बीच विवाद हुआ था। प्रेमिका पोषण और मांग के कारण पुरी संम्पत्ति को भी बेचा गया है पांच साल से दोहण करने की बात सामने आया है।
इस संबध में लखीसराय कबैया थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि देर से खबर मिली थी अशीष चौधरी कोर्ट मे सेलेन्डर किया है अशीष से विशेश पुछताछ को लेकर लखीसराय कोर्ट में आवेदन फाइल किया गया है पुछताछ के बाद ही सारी जानकारी मिलने के बाद हत्या का कारण पता चल पायेगा। जांच चल रही है।